जब एक हीरो ने ईशा कोप्पिकर को अकेले मिलने बुलाया था घर, खल्लास गर्ल ने किया मना तो...

Isha Koppikar: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूरी बना ली है. सादगी भरी खूबसूरती वाली ईशा कोप्पिकर भले ही कम नजर आएं लेकिन उनके काम की छाप अब तक उनके फैन्स के दिलों दिमाग पर ताजा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Isha Koppikar: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं ईशा कोप्पिकर
नई दिल्ली:

Isha Koppikar: खल्लास गर्ल ईशा कोप्पिकर ने पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से दूरी बना ली है. सादगी भरी खूबसूरती वाली ईशा कोप्पिकर भले ही कम नजर आएं लेकिन उनके काम की छाप अब तक उनके फैन्स के दिलों दिमाग पर ताजा है. ईशा कोप्पिकर ने खुद को हर किरदार में बहुत खूबसूरती से ढाला. फिर चाहें वो एक कॉन्फिडेंट लड़की का किरदार हो, परिवार की जिम्मेदारी उठाने वाली लड़की का किरदार हो या फिर हॉरर मूवी का अहम रोल हो. ईशा कोप्पिकर ने कहीं निराश नहीं किया और अब अपनी मैरिड लाइफ को भरपूर इंजॉय कर रही हैं. उनकी एक प्यारी सी बिटिया भी है. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए ईशा कोप्पिकर ने कई उतार चढ़ाव देखे और मुश्किल समय भी फेस किया.

ईशा कोप्पिकर ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी थी कि एक एक्टर ने उन्हें अकेले भी मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन ईशा कोप्पिकर ऐसे किसी समझौते के लिए तैयार नहीं थी. जिसके बाद उस एक्टर ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया. इस बात पर दुख जाहिर करते हुए ईशा कोप्पिकर ने कहा था कि आप कैसे दिखते हैं और कैसा काम करते हैं इस बात से असल में फर्क पड़ना चाहिए. लेकिन फर्क इस बात से पड़ रहा है कि आप हीरो की गुड बुक्स में हैं या नहीं. ईशा कोप्पिकर ने ये भी साफ कर दिया कि वो इसके लिए तैयार नहीं है.

ईशा कोप्पिकर स्टार किड्स पर भी दमदार बयान दे चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे बहुत से स्टार किड्स हैं, जो खास कमाल नहीं दिखा सके. उनमें हुनर की काफी कमी थी, लेकिन परीक्षा हमेशा हमारे जैसे बाहरी लोगों को ही देना पड़ता है. हालांकि ईशा कोप्पिकर ने ये भी कहा था कि नेपोटिज्म सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि सभी जगहों पर है. ईशा कोप्पिकर 2022 में वेब सीरीज सुरंग में नजर आई थीं.
 

Featured Video Of The Day
Palestine को मान्यता देने वाले देशों को Israel की खुली धमकी! Netanyahu आगबबूला | Middle East