बिजली-बिजली... पर अपनी शादी में कपल ने किया ऐसा डांस, हक्के-बक्के देखते रह गए लोग, बोले- बिजली बॉय तो दुल्हा निकला...

वेडिंग कपल के इस खूबसूरत डांस वीडियो को यकीनन बार-बार देखेंगे. दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे का डांस भी मस्त है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजली-बिजली... पर अपनी शादी में कपल ने किया डांस
नई दिल्ली:

शादी में जब तक कोई अच्छी डांस परफॉर्मेंस ना हो तो शादी पूरी नहीं मानी जाती है. अब तो बारातियों के साथ-साथ वेडिंग कपल का डांस भी शादियों में आम हो चुका है. हर दूसरी शादी में वेडिंग कपल डांस देखने को मिलता है. पहले शादियों में ज्यादातर ध्यान दुल्हन की एंट्री पर होता था, जिसमें अब डांस भी जुड़ गया है. अब दुल्हन का शादी में सारा ध्यान उसकी वेडिंग एंट्री पर रहता है. दुल्हन की एंट्री के बाद फिर कपल डांस शादी में चार चांद लगा देता है. अब बॉलीवुड स्टाइल शादी से आए इस वेडिंग कपल के खूबसूरत डांस का वीडियो आंखों को बहुत सुकून देने वाला है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस पर 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.


वेडिंग कपल का डांस वीडियो (Wedding Couple Dance Video)
वेडिंग से आए इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन क्रीम रंग की खूबसूरत वेडिंग ड्रेस में स्टार पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के सॉन्ग बिजली-बिजली पर जोरदार डांस स्टेप्स कर रही है और तभी उसका पार्टनर आता है और डांस फ्लोर पर अपनी हाजिरी लगाता है. इसके बाद बिजली गर्ल के साथ-साथ बिजली बॉय भी फ्लोर पर अपने डांस से कहर ढा देता है. वेडिंग कपल का यह वीडियो बेहद शानदार और सलीके वाला है. इस वीडियो पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे कपल के लिए एक यादगार पल बता रहे हैं.
 

लोगों को कैसा लगा वेडिंग कपल का डांस (Wedding Couple Dance)

वेडिंग कपल के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'सुपर से भी ऊपर'. दूसरा यूजर लिखता है, 'लड़की का डांस अच्छा है, लेकिन लड़का कन्फ्यूज है'. तीसरे यूजर ने वेडिंग कपल की इस डांस परफॉर्मेंस पर ऑसम लिखा है. चौथा यूजर लिखता है, 'कपल का कॉस्ट्यूम बेहद सुंदर है'. एक ने लिखा है, हम दूल्हे को क्यों ट्रोल कर रहे हैं, कम से कम उसने डांस तो किया'. खैर, जो भी हो ज्यादातर लोगों इस वीडियो को एन्जॉय कर इसे लाइक किया है.

Featured Video Of The Day
Azamgarh Encounter: आजमगढ़ में एक लाख के इनामी बदमाश Shankar Kanojia को पुलिस ने मारी गोली