वहीदा रहमान की बेटी Kashvi हैं मां जितनी खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश, PHOTO देख फैन्स बोले- वही चेहरा, वही आंखें !

वहीदा रहमान की बेटी की एक फोटो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैन्स तो ये बात जानकर हैरान हैं कि वहीदा रहमान की इतनी बड़ी बेटी भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वहीदा रहमान की बेटी हैं काश्वी
नई दिल्ली:

वहीदा रहमान की गिनती 70 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्रियों में की जाती है. वहीदा बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वहीदा रहमान 'गाइड', 'प्यासा', 'कागज के फूल' और 'नीलकमल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. एक समय में एक्ट्रेस के लव अफेयर के चर्चे एक्टर/डायरेक्टर गुरु दत्त के साथ खूब उड़े थे, लेकिन दोनों की बात शादी तक नहीं पहुंची. बाद में एक्ट्रेस ने कमलजीत से शादी रचाई, जिनसे उन्हें सोहेल रेखी और काश्वी रेखी नाम के दो बच्चे हुए. आज के इस पोस्ट में हम आपको वहीदा रहमान की खूबसूरत बेटी काश्वी से मिलाने जा रहे हैं. 

वहीदा रहमान की बेटी की एक फोटो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फैन्स तो ये बात जानकर हैरान हैं कि वहीदा रहमान की इतनी बड़ी बेटी भी हैं. काश्वी रेखी की जो फोटो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें उन्हें अपनी मां वहीदा रहमान के साथ देखा जा सकता है. काश्वी फोटो में सफेद रंग की शर्ट में दिखाई दे रही हैं. फोटो में वे अपनी मां वहीदा रहमान को पकड़े नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों के बीच बॉन्डिंग देखते ही बन रही है.

जैसा कि आप देख सकते हैं कि वहीदा रहमान की बेटी बहुत खूबसूरत, ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. बात करें वहीदा रहमान के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने कमलजीत से शादी की थी. कमलजीत का असली नाम शशि रेखी था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमलजीत को वहीदा रहमान बहुत पसंद थीं. उन्होंने ही एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा