विवेक ओबेरॉय का आलीशान घर नहीं किसी महल से कम, सफेद संगमरमर से सजे होम का इनसाइड वीडियो वायरल

विवेक ओबेरॉय के आलीशान घर का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसे खुद विवेक ओबेरॉय ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैन्स परंपराओ से जुड़ी ओबेरॉय फैमिली की तो तारीफ कर ही रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivek Oberoi net worth and home किसी महल से कम नहीं विवेक ओबेरॉय का आलीशान घर
नई दिल्ली:

Vivek Oberoi  luxurious house Video: विवेक ओबेरॉय इन दिनो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. उसका रीजन उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नहीं है. बल्कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान के दो अलग अलग कारणों से ट्रेंड होने की वजह से विवेक ओबेरॉय इन दिनों मीन बनाने वालों के फेवरेट चल रहे हैं. इसी बीच उनके आलीशान घर का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसे खुद विवेक ओबेरॉय ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. जिसे देखकर उनके फैन्स परंपराओ से जुड़ी ओबेरॉय फैमिली की तो तारीफ कर ही रहे हैं. साथ ही उनका घर देखकर हैरान भी है. क्योंकि उनका घर जिसे बंगला कहना ज्यादा बेहतर है, वो किसी महल से कम नहीं है.

विवेक ओबेरॉय ने दिखाई घर की झलक

विवेक ऑबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की झलक पेश की है. वीडियो की शुरुआत फूलों से सेज एक बंदनबार से होती है. जो बहुत ही खूबसूरत है. उसके बाद विवेक ऑबेरॉय एक बड़े से हॉल में खड़े दिखते हैं. हॉल में पूछे  ऊंची दिवारे हैं. जिन पर ब्राउन कलर का वुडन वर्क दिख रहा है. बगल से सफेद रंग की सीढ़ियां ऊपर की तरफ जाती हुई दिखती हैं. पूरा कमरा ही सफेद रंग के पेंट और फ्लोर से सजा हुआ है. इस चमचमाते हुए कमरे की झलक देखकर लगता है जैसे किसी राजा का महल हो. इस कमरे में अलग अलग डेकोरेटिव पीसेस रखे हैं. 

Advertisement

दीवाली की सजावट

मौका दिवाली का है तो विवेक ओबेरॉय पूरे परिवार के साथ घर की सजावट में जुटे हैं. बड़े से हॉल में पूजा की तैयारी की गई है. इस पूजा में पूरा ओबेरॉय परिवार साथ नजर आता है. विवेक ओबेरॉय अपने पिता सुरेश ओबरॉय के साथ बात करते हुए भी दिखते हैं. उसके बाद घर के ही खुले आंगन में विवेक ओबेरॉय अपने बच्चों के साथ आतिशबाजी भी चलाते हुए नजर आते हैं. उससे पहले वो अपनी पत्नी के साथ पूजा करते हुए भी दिख रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 1200 करोड़ का बिजनेस अंपायर विवेक ओबरॉय खड़ा कर चुके हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Salman Khan की Shooting साइट में घुसा शख्स, पुलिस ने पकड़ा | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article