टूटे दांत वाले इस बच्चे को पहचाना ? एक एक्ट्रेस के चक्कर में सलमान खान से भी हो चुका है पंगा

यह टूटे दांत वाला बच्चा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है. एक मशहूर एक्ट्रेस से इनकी अच्छी दोस्ती भी थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सुरेश ओबेरॉय की फैमिली फोटो
नई दिल्ली:

ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो देखिए. इसमें किसी को पहचाना आपने ? हां विवेक ओबेरॉय को पहचान लिया होगा लेकिन बच्चे को पहचाना ? यह टूटे दांत वाला बच्चा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा है. एक मशहूर एक्ट्रेस से इनकी अच्छी दोस्ती भी थी जिसकी वजह से इनका बॉलीवुड के सुल्तान से पंगा हो गया था. उम्मीद है अब तो आपने पहचान ही लिया होगा. हम बात कर रहे हैं विवेक ओबेरॉय की. जी हां ये टूटे दांत वाला बच्चा विवेक ओबेरॉय है. एक बार में देखकर पहचानना मुश्किल है लेकिन जब आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ये छोटा सा मासूम बच्चा बॉलीवुड का पॉपुलर एक्टर रहा है.

विवेक ने साल 2002 में फिल्म राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा रक्त चरित्र, ओमकारा और कृष के लिए भी विवेक ओबेरॉय को काफी तारीफें मिली थीं.

ऐश्वर्या से दोस्ती की वजह से भड़के थे सलमान

विवेक ओबेरॉय ने 1 अप्रैल 2003 को एक प्रेस कॉनफ्रेंस बुलाकर दावा किया था कि सुपर स्टार सलमान खान ने उन्हें फोन कर धमकी दी थी. बताया जाता है कि उस समय विवेक एक्ट्रेस ऐश्वर्या के साथ रिलेशनशिप में थे. सलमान के विवेक और ऐश्वर्या की दोस्ती पसंद नहीं थी. विवेक ने उस समय को याद करते हुए कहा था कि 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस सबसे बाहर निकल गया...लेकिन हर कोई इतना लकी नहीं होता.' विवेक ने कहा कि जब भी वो पीछे देखते हैं तो पाते हैं कि वो अपनी जिंदगी में कई बेकार की चीजों में उलझे जिनकी वजह से उनका समय और काम करने का मनोबल पूरी तरह खत्म हो गया. इस वजह से वो इस हद तक पहुंच गए कि उनके पास कोई काम नहीं था.

Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: ट्रंप का 'टैरिफ फैक्टर', भारत पर कितना असर? | NDTV India