Viral Video: यह हॉरर फिल्म का नहीं डांडिया नाइट का वीडियो है, आप भी देखकर कहेंगे- ये क्या हो रहा है भाई

Viral Video: नवरात्रि में गरबा नाइट के क्या कहने. लोग खूब मस्ती में डांडिया खेलते हैं. रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनते हैं. लेकिन इस वीडियो को देखकर आप भी सिर पकड़ लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Viral Video: डांडिया नाइट में यूं लगा हॉरर का छौंक
नई दिल्ली:

Viral Video: इन दिनों हर जगह गरबे का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.  हर कोई सज धज कर बॉलीवुड गानों पर डांडिया करता नजर आ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर डांडिया नाइट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर डर के मारे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.  तो अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है तो यकीनन ये हॉरर डांडिया वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. लेकिन अगर आप भूतों की कहानी देखने से डरते हैं तो ज़रा दिल थाम कर इस वीडियो को देखिएगा. इसे देखकर आपके मन में भी यही सवाल उठेगा ये क्या हो रहा है भाई.

इंटरनेट पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर डर लगना लाजमी है. ये वीडियो डांडिया नाइट का है जिसे देखकर एक पल के लिए ऐसा लगेगा मानो भूत जमीन पर उतर आ गया हो और डांडिया कर रहा हो. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग काले कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं. फेस पर सफेद रंग पुता हुआ है और उनका डरावना सा चेहरा गरबा नाइट का नहीं बल्कि किसी डरावनी हॉरर फिल्म एहसास दिला रहा है. यह हॉरर फिल्म नन का गेटअप है. दोनों के एक्सप्रेशंस भी इतनी खतरनाक है कि कोई भी ख़ौफ़ज़दा हो जाए. यूं कहे तो ये दोनों अपनी डरावनी आंखों से जानबूझ  कर लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.  ऐसे में वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर डांडिया की खुशी कम और हैरानी साफ नजर आ रही है. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'जब आप अंदर से मर चुके हो लेकिन घर वालों के दबाव में डांडिया करने गए हों. इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के कमेंट्स की भरमार भी आना शुरू हो गई है. कोई इस हैलोवीन पार्टी बुला रहा है तो कोई पूछ रहा है यह क्या हो रहा है भाई. एक इंटरनेट यूज़र ने इस वीडियो को देखकर कमेंट बॉक्स पर लिखा, यह है भूतों का गरबा है तो दूसरे ने लिखा nun प्लेइंग डांडिया.  इंटरनेट पर इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी छूट रही है और कुछ तो इसे कॉमेडी हॉरर फिल्म बता रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे नागा संन्यासी, 17 साल से जटा पर बना रखी है शिवलिंग