विजय राज की बेटी हैं सिंपल फिर भी ग्लैमरस, टैलेंट में पिता से भी हैं चार कदम आगे, फोटो देख लोग बोले- स्टार किड हो तो ऐसी

विजय राज जितने टैलेंटेड स्टार हैं, उनकी बेटी भी उतनी ही टैलेंटेड और स्मार्ट हैं. विजय राज की बेटी को देखने के बाद लोग सारा, जान्हवी, सुहाना, अनन्या जैसी स्टार किड्स को भूल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विजय राज की बेटी नहीं है किसी हीरोइन से कम
नई दिल्ली:

फिल्मों के जबरदस्त एक्टर विजय राज को जानते ही होंगे आप. अगर नहीं जानते तो सोशल मीडिया ओपन कीजिए. यहां कौवा बिरयानी सर्च करते ही आप को जिस एक्टर के कॉमेडी सीन नजर आए समझ जाइए कि वही विजय राज है. विजय राज की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग आप भुला नहीं सकते. इसके अलावा वो कैरेक्टर रोल में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं. विजय राज जितने टैलेंटेड स्टार हैं, उनकी बेटी भी उतनी ही टैलेंटेड और स्मार्ट हैं. ये बात अलग हैं कि अपने पिता की तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अपने लिए नहीं चुना है. बल्कि एक अलग फील्ड में अपना नाम बना चुकी हैं.

ये हैं विजय राज की बेटी

विजय राज की बेटी का नाम है तनिष्का राज. वैसे तो विजय राज सोशल मीडिया पर थोड़ा कम एक्टिव हैं. खासतौर से अपने परिवार को लेकर वो कम ही पोस्ट करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ तस्वीरों और वीडियो में उनकी पत्नी कृष्णा राज और बेटी तनिष्का राज जरूर नजर आती है. इन तस्वीरों में देखें तो सांवली सलोनी सी उनकी बिटिया तनिष्का राज भी दिखाई देती है. वैसे तो तनिष्का राज अपने पिता की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती और न ही उन्होंने इस फील्ड को अपने लिए चुना है. लिंक्डइन पर उनके नाम और पर्सनालिटी से मेल खाती प्रोफाइल के अनुसार तनिष्का राज पीडब्लूसी नाम की कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट है. इस कंपनी के लिए वो लंदन में काम करती हैं.

इस फिल्म से शुरू हुआ करियर

विजय राज का फिल्मी सफर शुरू हुआ था भोपाल एक्सप्रेस नाम की फिल्म से. लेकिन उन्हें थोड़ी बहुत पहचान मिली जंगल मूवी से. इस मूवी में उनका रोल काफी छोटा था लेकिन वो छाप छोड़ने में कामयाब रहे. अब तक वो नब्बे से ज्यादा फिल्म्स और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. मानसून वेडिंग में दुबेजी और रन मूवी का कॉमिक रोल उनके यादगार रोल्स में से एक हैं. इसके अलावा धमाल और डेल्ही बेली का उनका किरदार भी बहुत जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया था.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Yogi Vs Akhilesh, बुलडोजर एक्शन पर आर-पार | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly | UP