विजय राज की बेटी की फोटो वायरल, दिखने में नहीं किसी अप्सरा से कम, लोग बोले- ये कौवा बिरयानी की बेटी है?

विजय राज जितने टैलेंटेड स्टार हैं, उनकी बेटी भी उतनी ही टैलेंटेड और स्मार्ट हैं. विजय राज की बेटी को देखने के बाद लोग सारा अली खान, जान्हवी कपूर, सुहाना खान, अनन्या पांडे जैसी स्टार किड्स को भूल गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vijay Raaj Daughter: विजय राज की बेटी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर विजय राज को तो आप जानते ही होंगे आप. अगर नहीं जानते तो सोशल मीडिया ओपन कीजिए. यहां कौवा बिरयानी सर्च करते ही आपको जिस एक्टर के कॉमेडी सीन नजर आए समझ जाइए कि वही विजय राज हैं. विजय राज की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग आप भुला नहीं सकते. इसके अलावा वो कैरेक्टर रोल में भी अपनी खास पहचान बना चुके हैं. विजय राज जितने टैलेंटेड स्टार हैं, उनकी बेटी भी उतनी ही टैलेंटेड और स्मार्ट हैं. ये बात अलग हैं कि अपने पिता की तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को अपने लिए नहीं चुना है. बल्कि एक अलग फील्ड में अपना नाम बना चुकी हैं.

ये हैं विजय राज की बेटी

विजय राज की बेटी का नाम है तनिष्का राज. वैसे तो विजय राज सोशल मीडिया पर थोड़ा कम एक्टिव हैं. खासतौर से अपने परिवार को लेकर वो कम ही पोस्ट करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ तस्वीरों और वीडियो में उनकी पत्नी कृष्णा राज और बेटी तनिष्का राज जरूर नजर आती हैं. इन तस्वीरों में देखें तो उनकी बिटिया तनिष्का राज भी दिखाई देती हैं. वैसे तो तनिष्का राज अपने पिता की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती और न ही उन्होंने इस फील्ड को अपने लिए चुना है. लिंक्डइन पर उनके नाम और पर्सनालिटी से मेल खाती प्रोफाइल के अनुसार तनिष्का राज पीडब्लूसी नाम की कंपनी में मैनेजमेंट कंसल्टेंट है. इस कंपनी के लिए वो लंदन में काम करती हैं.

इस फिल्म से शुरू हुआ करियर

विजय राज का फिल्मी सफर शुरू हुआ था भोपाल एक्सप्रेस नाम की फिल्म से, लेकिन उन्हें थोड़ी बहुत पहचान मिली जंगल मूवी से. इस मूवी में उनका रोल काफी छोटा था, लेकिन वो छाप छोड़ने में कामयाब रहे. अब तक वो नब्बे से ज्यादा फिल्म्स और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. मानसून वेडिंग में दुबेजी और रन मूवी का कॉमिक रोल उनके यादगार रोल्स में से एक हैं. इसके अलावा धमाल और डेल्ही बेली का उनका किरदार भी बहुत जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव नहीं बल्कि बॉर्डर 2 में हुई स्त्री 2 के इस एक्टर की एंट्री, पहली बार पर्दे पर बनेगा फौजी

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति