2024 में सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म देने वाले एक्टर ने चेहरे पर उड़ेल दी पिघली मोमबत्ती, वीडियो देख आपको भी लगेगा डर

2024 में फ्लॉप फिल्म क्रैक देने वाले एक्टर विद्युत जामवाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह चेहरे पर पिघलती मोमबत्ती का पानी चेहरे पर उड़ेलते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विद्युत जामवाल ने परफॉर्मेंस के दौरान चेहरे पर उड़ेली पिघली मोमबत्ती
नई दिल्ली:

साल 2024 में जहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों की गूंज सुनाई दे रही हैं तो वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो बजट की आधी कमाई भी हासिल ना करके बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है. ऐसी ही एक फिल्म है क्रैक, जिसमें एक्टर विद्युत जामवाल को अर्जुन रामपाल के साथ देखा गया था. 45 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने 17 करोड़ तक की कमाई ही अपने नाम की थी, जिसके चलते फ्लॉप हो गई. हैरानी का बात यह है कि एक्टर ने इसे खुद प्रोड्यूसर किया था. हालांकि वह इस फिल्म को सफल नहीं बना सके. इसी बीच विद्युत जामवाल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पहले तो लोग चौंकते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं बाद में वह एक्टर की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं.  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में विद्युत जामवाल स्टेज पर बैठे नजर आते हैं. वहीं जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है वह अपने चेहरे पर पिघलती मोमबत्ती उडेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक पल के लिए फैंस की सांसे थम जाती हैं. इसके बाद विद्युत आंखों में पट्टी बांधकर एक चाकू से मोमबत्ती पर निशाना मारने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, विद्युत जामवाल आप अमेजिंग हैं और एक्शन हीरो फिटनेस अवॉर्ड्स ने धूम मचा दी है. ढेर सारा प्यार और खूब रिस्पेक्ट. इस वीडियो पर फैंस ने फायर इमोजी से कमेंट सेक्शन में बहार लगा दी है. एक्टर की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, अमेजिंग परफॉर्मेंस. दूसरे यूजर ने लिखा, लेजेंड. तीसरे यूजर ने लिखा, यह क्या है उन्होंने जादू करना भी शुरू कर दिया. चौथे यूजर ने लिखा, एक्टर कम जादूगर ज्यादा लग रहा है. 

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल को एक्शन फिल्मों में अपने रोल के लिए जाना जाता है. वह स्टंट कलाकार और प्रशिक्षित मार्शल कलाकार भी हैं. उन्होंने कमांडो, कमांडो 2, कमांडो 3, खुदा हाफिज, जंगली और क्रैक जैसी फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Australia Film Culture: फिल्मों में भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिश्ता कितना पुराना?