विद्या बालन ने किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को लगा AI, सिर से पैर तक बदल गया लुक, हेयरस्टाइल देख लोग बोले- ओय तेरी...

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए नए कवर शूट में बिल्कुल नए हेयरस्टाइल और लुक के साथ फैंस को चौंका दिया. मंगलवार को मैगजीन और विद्या ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विद्या बालन का बदला लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए नए कवर शूट में बिल्कुल नए हेयरस्टाइल और लुक के साथ फैंस को चौंका दिया. मंगलवार को मैगजीन और विद्या ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. तस्वीर में 46 साल विद्या बालन (Vidya Balan Transformation) का स्टनिंग लुक देख फैंस हैरान रह गए हैं. ऐसा लगता है जैसे उन्होंने समय को पीछे धकेल दिया है. उनका ये ग्लैमरस लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

विद्या बालन बनीं कवर गर्ल

विद्या ने द पीकॉक मैगज़ीन के जुलाई एडिशन के कवर की शोभा बढ़ाई, जिसे मंगलवार को सोशल मीडिया पर साझा किया गया. 'ए फ़ोर्स टू रेकन विद' टाइटल वाली विद्या की कवर स्टोरी पुरुष-प्रधान इंडस्ट्री में कमर्शियल सिनेमा को आगे बढ़ाने के अभिनेत्री के जुनून पर केंद्रित है. विद्या इस कवर फोटो में चमकदार सेक्विन और मोतियों से सजी एक फ्लेमिंगो पिंक ड्रेस पहने नजर आ रही है. डीप नेकलाइन वाले गाउन, ब्राउन बालों और मिनिमल जूलरी ने उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना दिया. उनके इस लुक ने इंटरनेट का ध्यान खींचा है.

फैंस ने की तारीफ

तस्वीर के कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद, कई लोगों ने कमेंट किया कि एक्ट्रेस अपनी उम्र से बहुत छोटी दिख रही हैं. एक फैन ने लिखा, "वाह, बहुत खूबसूरत लग रही हैं". एक और ने लिखा, "शानदार!! उन्हें भी इस तरह स्टाइल किया जा सकता है और उसे इसके साथ और भी प्रयोग करना चाहिए!".  वहीं एक ने लिखा कि अच्छी बात तो ये है कि ये AI नहीं है.

Featured Video Of The Day
'इतिहास वो बनाते हैं, जो अपनी राह खुद तलाशते हैं', IIM लखनऊ में बोले Gautam Adani | NDTV India