2025 की बॉलीवुड नहीं साउथ करेगा धमाकेदार शुरुआत! 53 वर्षीय एक्टर की होगी गेम चेंजर से टक्कर, नई फिल्म का टीजर देख हुई हॉलीवुड से तुलना

Ajith Kumar Vidaamuyarchi Teaser: 2025 में साउथ सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर से टकराने को अजीत कुमार की विदामुयार्ची तैयार है, जिसकी झलक टीजर में देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidaamuyarchi teaser: राम चरण की गेम चेंजर से टकराएगी अजीत कुमार की विदामुयार्ची
नई दिल्ली:

Vidaamuyarchi teaser: 2025 में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का ढेर होगा. लेकिन कौन शुरूआत करेगा इस पर फैंस की नजरें बनी हुई हैं. इसमें 39 वर्षीय राम चरण की 10 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही गेम चेंजर की चर्चा भी जोरों से हो रही है. लेकिन पोंगल के मौके पर इस मचअवेटेड फिल्म से टकरानी 53 वर्षीय एक्टर अजीत कुमार की विदामुयारची 14 जनवरी को रिलीज होने वाली है, जिसकी पहली झलक टीजर में देखने को मिली है. वहीं फैंस फिल्म की तुलना हॉलीवुड से करते हुए नजर आ रहे हैं. 

28 नवंबर को देर रात विदामुयारची का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज किया गया, जिसमें स्टोरी को छिपाकर रखते हुए कैरेक्टर की झलक दिखाई गई है. वहीं ऐलान किया गया कि पोंगल 2025 में तमिल फिल्म  सिनेमाघरों में दस्तक देगा, जो कि 14 जनवरी को है. हालांकि फिल्म 10 जनवरी या 16 जनवरी को वीकेंड पर रिलीज होने का अनुमान है. 

Advertisement

एक मिनट 48 सेकंड के टीजर में अजीत कुमार को उनके को स्टार अर्जुन सरदा और रेजिना कसांदरा  के साथ देखा जा सकता है, जिसे देखकर लगता है कि वह एक मिशन पर हैं और अजेरबैजन में सच की तलाश में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस तृषा और आरव की भी टीजर में झलक देखने को मिलती है. यह टीजर देखने के बाद अजीत कुमार के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

लाइका प्रोडक्शंस में विदामुयार्ची पोंगल 2025 के लिए सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है, जिसमें अजित कुमार, त्रिशा और अर्जुन सरजा मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगे. रेजिना कैसंड्रा, आरव, निखिल नायर, दशरथी और गणेश सपोर्टिंग रोल में दिखेंगे. सिनेमैटोग्राफर ओम प्रकाश, संपादक एनबी श्रीकांत और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर टेकनिशियन टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Press Conference: Legel Cases को लेकर बेपरवाह, Greenland, Panama और Canada को लेकर धमकी