Vanvaas Box Office Collection Day 2: गदर 2 के डायरेक्टर की नई फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, वनवास की 2 दिन की कमाई से लगेगा झटका

Vanvaas Box Office Collection Day 2: नाना पाटेकर और गदर 2 एक्टर उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास के दो दिन का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि हफ्ते भर में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vanvaas Box Office Collection Day 2: वनवास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Vanvaas Box Office Collection Day 2: 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर साउथ विदुथलई 2 और यूआई और बॉलीवुड की वनवास रिलीज हुई. जहां साउथ की दो फिल्मों का कलेक्शन 5 करोड़ से भी ज्यादा देखने को मिला. तो वहीं बॉलीवुड की वनवास ने तो करोड़ों तो छोड़िए लाखों की ओपनिंग हासिल की. नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राजपाल यादव स्टारर फिल्म और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित वनवास का दूसरा दिन ओपनिंग डे के मुकाबले अच्छा रहा. लेकिन फिर भी करोड़ों का कलेक्शन करने में फिल्म नाकाम नजर आई. हाल कुछ ऐसा हो गया है कि कम बजट की फिल्म होने के बावजूद 2 दिन में फिल्म की कमाई कुछ खास कमाई हासिल नहीं कर पाई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, वनवास ने पहले दिन 60 लाख की ओपनिंग हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन आंकड़ा 95 लाख तक पहुंचा है. इन दो दिनों के कलेक्शन के बाद कमाई 1.55 करोड़ ही पहुंच पाई है. जबकि फिल्म का बजट 30 करोड़ का है. 

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म वनवास से नाना पाटेकर से लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी की है. वह काफी वक्त से फिल्मों से दूर चल रहे थे. अब नाना पाटेकर वनवास के अलावा बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं गदर 2 के बाद अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास बनाने के फैसला किया है. उनकी यह फिल्म एक फैमिली ड्रामा है. जिसमें नाना पाटेकर का अलग अवतार देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

वनवास की कहानी की बात करें तो यह फिल्म भूलने की बीमारी से जूझ रहे एक बुजुर्ग पिता और उसके परिवार के बीच संबंधों की कहानी कहती है. उत्कर्ष शर्मा गदर 2 के बाद अनिल शर्मा की इस फिल्म में भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक