वास्तव में संजय दत्त का जिगरी यार डेढ़ फुटिया बना था ये एक्टर, जानें 25 साल बाद कितना बदल गया है संजय

Sanjay Dutt Best Friend Dedh Footiya in Vaastav: संजय दत्त की फिल्म वास्तव 1999 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में उनका बेस्ट प्रेंड था डेढ़ फुटिया. उनके इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. जानें अब कैसे दिखते हैं ये एक्टर...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjay Dutt Best Friend Dedh Footiya in Vaastav: वास्तव मूवी में संजय दत्त का बेस्ट फ्रेंड डेढ़ फुटिया
नई दिल्ली:

Sanjay Dutt Best Friend Dedh Footiya in Vaastav: संजय दत्त की वास्तव मूवी ने उनके करियर को बदलकर रख दिया था. संजय दत्त के साथ फिल्म में नम्रता शिरोडकर और संजय नार्वेकर, परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. संजय नार्वेकर ने फिल्म में संजय दत्त के जिगरी दोस्त का किरदार निभाया था. फिल्म में उनका नाम डेढ़ फुटिया था. डेढ़ फुटिया और संजू बाबा की जोड़ी शानदार थी. अब इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं. अब आप डेढ़ फुटिया को देखेंगे तो पहचान पाना मुश्किल है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

संजय नार्वेकर ने वास्तव मूवी के अलावा कई फिल्मों में काम किया है. वो आखिरी बार फिल्म ये रे ये रे पैसा 2 में नजर आए थे. उन्होंने खबरदार, जबरदस्त अगा बाई अरेछा जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया है. मगर उन्हें पहचान वास्तव से मिली थी. इस फिल्म में उनकी और संजय दत्त की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. संजय का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. 25 साल पहले वास्तव आई थी और तब से उनका लुक एकदम बदल चुका है. कई लोग तो उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

वास्तव मूवी के डेढ़ फुटिया यानी संजय नार्वेकर जीप के सामने खड़े होकर पोज देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शेड्स लगाए हुए हैं जिसमें वो और हैंडसम लग रहे हैं. उनका वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर आपको फिल्म में पुलिस ऑफिसर का रोल मिलना चाहिए था. वहीं दूसरे ने लिखा-वास्तव 2 आनी चाहिए. एक ने लिखा- ए डेढ़ फुटिया. एक ने लिखा- सफेद नहीं रे व्हाइट कॉलर. संजय के इस वीडियो को देखकर लोग बहुत इंप्रेस हो रहे हैं. फैन्उ न्हें देखकर खुश हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री