करवा चौथ पर गमगीन दिखीं उर्वशा रौतेला, बोलीं-  अगर वो पूछ ले हमसे किस बात का गम है तो... 

उर्वशी रौतेला ने लेटेस्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह काफी उदास दिख रही हैं. सिंपल लुक और साड़ी में वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. वीडियो के साथ बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ शायरी चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लेटेस्ट पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह काफी उदास दिख रही हैं
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल हैं और वह अपनी खूबसूरती और लुक के लिए काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि आजकल उर्वशी रौतेला प्यार में दीवानी एक प्रेमिका के रूप में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वह आए दिन प्यार भरे शेरो शायरी करती रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह क्रिकेटर ऋषभ पंत के प्यार में हैं. उर्वशी रौतेला रोज नए पोस्ट से फैंस को हैरान करती रहती हैं. उर्वशी इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं. चाहें बात ऑस्ट्रेलिया जाने की हो या करवा चौथ की बधाई देनी हो. फैंस उर्वशी के इन हरकतों पर तरह तरह कमेंट कर रहे हैं. 

उर्वशी रौतेला के इन सभी पोस्ट को क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से जोड़कर देखा जा रहा है. लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह काफी उदास दिख रही हैं. सिंपल लुक और साड़ी में वह बेहद प्यारी दिख रही हैं. वीडियो के साथ बैकग्राउंड में म्यूजिक के साथ शायरी चल रही है. 'अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो... अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है... अगर वो पूछ लें हम से कि शामों को कहां रहते हो, तो शामों को हम कहां होंगे... अगर वो पूछ लें हम से मलाल ए इश्क कितना है, सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, जो न पूछो तो किसी कह दूं... मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या जो जिरह करती है मुझसे... गुल ए गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो..'

Advertisement

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ हो रहा है, मुझे स्टॉकर कहकर बुली (bully) किया जा रहा है. किसी को मेरी चिंता नहीं है और न ही मेरा कोई सपोर्ट कर रहा है. एक स्ट्रॉन्ग वुमन वही होती है, जो गहराई से महसूस करती है और खूब प्यार करती है. उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं. वह सॉफ्ट और पावरफुल दोनों है. व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है. वह दुनिया के लिए एक तोहफा है.' 
 

Advertisement

अमिताभ बच्‍चन का 80वां जन्‍मदिन, प्रशंसकों का मुस्‍कान के साथ किया अभिवादन

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?