उर्मिला मातोंडकर के ग्लैमर के आगे फेल थीं 90s की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस, एक अदा से चुरा लेती थीं लाखों का दिल...देखें PHOTOS

उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो अपने अभिनय के अलावा अपने स्टाइल और ग्लैमर को लेकर भी चर्चा में रहीं. आज हम आपको उर्मिला की कुछ ऐसी ही ग्लैमरस तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
90s की ग्लैमरस अभिनेत्री थीं उर्मिला मातोंडकर
नई दिल्ली:

नब्बे के दशक की जानी मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड में एंट्री करते ही सनसनी मचा दी थी, दरअसल उनके जीरो फिगर ने उस दौर में एक नया ट्रेंड सेट किया था. रंगीला और मस्त जैसी फिल्मों के बाद उर्मिला अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं. फरदीन खान के साथ आई फिल्म ‘प्यार तूने क्या किया' में ग्रे कैरेटर कर उर्मिला ने खूब सुर्खियां बटोरीं. एक्टिंग के साथ ही उर्मिला के लुक्स और स्टाइल की भी खूब चर्चा रहती थी. हाल में रेडिट पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर हुई हैं, जिसे देख उनके फैंस फिर से उस दौर में खो गए हैं.

एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म मासूम से सुर्खियां बटोरने वालीं नन्ही उर्मिला ने बाल कलाकार के तौर पर काफी काम किया. इसके बाद फिल्म ‘चमत्कार' से शाहरुख खान के साथ उन्होंने डेब्यू किया. हालांकि उन्हें असली पहचान आमिर खान के साथ आई फिल्म रंगीला से मिली. रेडिट पर सामने आई तस्वीरों में आपको उर्मिला के फिल्मी करियर और उनके किरदारों के हर रूप की झलक देखने को मिलती है. कहीं छोटे बालों में उर्मिला का बिंदास अंदाज दिखता है तो वहीं, कहीं रेड कलर की हाई स्लिट ड्रेस में वह ग्लैरस अवतार में नजर आती हैं. कहीं बिखरी जुल्फें तो कहीं अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती उर्मिला को देख आप उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे.

90s Fashion featuring Urmila Matondkar
by u/Adorable_Name_1565 in BollyBlindsNGossip

फैंस बोले- उर्मिला जैसा कोई नहीं

उर्मिला के फैंस के लिए उनकी ये तस्वीरें किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, मुझे याद है कि एक इंटरव्यू में किसी ने कहा था, या शायद खुद उर्मिला ने कहा था कि जब वे सीन पर आईं तो अचानक हर बॉलीवुड एक्ट्रेस को स्लिम होना जरूरी महसूस हुआ. वहीं एक फैन ने लिखा, वो जेनिफर एनिस्टन की तरह लगती है और आवाज भी मिलती है. वहीं एक फैन ने लिखा, उर्मिला एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कभी वल्गर नहीं लगतीं फिर भी ग्लैमरस दिखती हैं.

Advertisement

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident