उर्फी जावेद ने कीबोर्ड से बनाई पैंट और टॉप की जगह भी पहना कीबोर्ड, नया लुक हुआ वायरल

Urfi Javed Keyboard Dress: उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. उनकी एग्जिट तो जल्दी ही हो गई थी लेकिन शो से निकलने के बाद भी कभी वो ट्रेंड और खबरों से दूर नहीं रहीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Urfi Javed Keyboard Dress: उर्फी जावेद की नई ड्रेस चर्चा में
नई दिल्ली:

Urfi Javed Keyboard Dress: उर्फी जावेद किसी भी चीज से ड्रेस बना सकती हैं और इसमें वो किसी भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं. इस बार ड्रेस बनाने के लिए उन्होंने कीबोर्ड से इंस्पिरेशन ली. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप ये लेटेस्ट कीबोर्ड लुक देख सकते हैं. नए वीडियो में आप देखेंगे कि उर्फी ने टॉप की जगह तो कीबोर्ड का इस्तेमाल किया है और पैंट के लिए कीबोर्ड की कीज का इस्तेमाल कर एक ट्राउजर बनाया. इसे पूरी तरह कीबोर्ड कीज से ही डिजाइन किया गया है. 

उर्फी ने अब इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक कीबोर्ड वाली पैंट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इसके साथ उन्होंने कीबोर्ड से एक हॉल्टर नेक टॉप बनाकर पहना है. ये वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, "कंपूटर. पैंट कीबोर्ड की की से बनाई गई है!!"

सोशल मीडिया स्टार हैं उर्फी

उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. उनकी एग्जिट तो जल्दी ही हो गई थी लेकिन शो से निकलने के बाद भी कभी वो ट्रेंड और खबरों से दूर नहीं रहीं. बिग बॉस से निकलने के बाद वो लगातार अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. खाने-पीने की कोई चीज हो या कोई दूसरा आइटम उर्फी के दिमाग में ड्रेस बनाने का खयाल आ जाए तो वह इसे मुकाम पर पहुंचा कर ही दम लेती हैं.

प्रोफेशनल करियर की बात करें तो बिग बॉस ओटीटी पर आने से पहले उर्फी को टीवी शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनी,'मेरी दुर्गा' में आरती, 'बेपनाह' में बेला और 'पंच बीट सीजन 2' में मीरा के रोल में देखा गया था. 2016 से 2017 तक, उओर्फी ने स्टार प्लस के 'चंद्र नंदिनी' में छाया के रोल में नजर आईं.

2018 में उर्फी ने सब टीवी के 'सात फेरों की हेरा फेरी' में कामिनी जोशी का रोल निभाया. 2020 में उर्फी जावेद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में शिवानी भाटिया के रूप में शामिल हुईं और बाद में 'कसौटी ज़िंदगी की' में तनीषा चक्रवर्ती के रोल में नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM