उर्फी जावेद ने राज कुंद्रा को कहा 'पॉर्न किंग', शिल्पा शेट्टी के पति ने उड़ाया था उनका मजाक

राज कुंद्रा ने अपने कॉमेडी स्टैंड अप वीडियो में पैपराजी और उर्फी जावेद को लेकर एक कमेंट किया जो कि उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उर्फी जावेद
नई दिल्ली:

एक स्टैंडअप कॉमेडी सेशन के दौरान के दौरान शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने उर्फी जावेद के ड्रेसिंग स्टाइल पर कुछ कमेंट किया. राज ने तो मजाक में कहा लेकिन उर्फी जावेद को उनका मजाक कुछ खास पसंद नहीं आया. राज ने अपने इस स्टैंडअप में पॉर्नोग्राफी मामले के आसपास भी कुछ जोक क्रैक किए और ऐसे ही अपनी बातों में पैपराजी पर भी कमेंट किया और उर्फी का जिक्र भी छेड़ दिया. अब राज कुंद्रा ने तिल्ली लगाने का काम किया और अब उर्फी ने उनपर बैक फायर कर दिया है.

क्या था राज कुंद्रा का कमेंट ?

वायरल हो रही क्लिप में राज अपने जाने पहचाने मास्क लुक में दिखे. उन्होंने कहा, “अगर मुझे किसी ने प्यार किया है ना पिछले 2 साल में तो वो हैं पैपराजी. क्योंकि इनके 2 ही तो स्टार हैं एक मैं और एक उर्फी जावेद. मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा क्या पहनेंगे और उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेंगी.

उर्फी ने राज कुंद्रा को कहा 'पोर्न किंग'

वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में रीशेयर करते हुए उर्फी ने राज को 'पोर्न किंग' कहा. उन्होंने लिखा, "दूसरे को नंगा कर के पैसे कमाने वाले अब मेरी कपड़ों पर कमेंट करेंगे. सॉरी नॉट सॉरी पोर्न किंग”. राज ने अभी तक इस पोस्ट पर या इसे लेकर कोई भी कमेंट नहीं किया है.

स्टैंडअप कॉमेडी में राज कुंद्रा

यह राज कुंद्रा का पहला स्टैंड-अप एक्ट था. उन्होंने अपना परिचय देते हुए शुरुआत की..."देवियों और सज्जनों, मैं राज कुंद्रा हूं, जिसे 'मास्क मैन' या शिल्पा के पति या सस्ता कान्ये वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है."

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025