ट्विंकल खन्ना की भांजी हैं बेहद खूबसूरत,PHOTOS देख कर फैंस बोले-यह नाना राजेश खन्ना की तरह क्यूट और नानी डिंपल की तरह खूबसूरत है

ट्विंकल खन्ना ने अपनी भांजी की फोटो शेयर की, जिसे देख कर लोगों को बीते जमाने के एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की याद आई. उनकी भांजी बेहद खूबसूरत और क्यूट दिखती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ट्विंकल खन्ना की भांजी हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna Niece Naomika Saran:  ट्विंकल खन्ना एक समय में टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म बरसात से डेब्यू किया था.  फिर वह जान में अजय देवगन के साथ दिखीं और फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया.  उन्होंने  फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू  पुरस्कार भी जीता. उनकी अगली फिल्म दिल तेरा दीवाना थी. वहीं 1997 में वह फिर से अजय के साथ इतिहास में नजर आईं. 1998 में उनकी सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है रिलीज हुई. वहीं 1999 में इन्टरनेशनल खिलाड़ी में वह अक्षय कुमार के साथ दिखीं. बादशाह, जोरू का गुलाम और जोड़ी नम्बर वन जैसी फिल्मों में उन्हें कीफी पसंद किया गया. वह अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव वहीं हैं, उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय से शादी कर ली. उनके दो बच्चे हैं.  

ट्विंकल खन्ना अपने समय में बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. ट्विंकल खन्ना की बहन हैं रिंकी खन्ना. उनकी दोनों बेटियों ने फिल्मों में काम किया. रिंकी खन्ना खन्ना शादी कर के विदेश में सेटल हो गई हैं. उनके बच्चे बड़े हो गए हैं. हाल ही में उनके जन्मदिन पर उनकी बहन ट्विंकल खन्ना ने अपनी भांजी की फोटो शेयर की, जिसे देख कर लोगों को बीते जमाने के एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की याद आई.  मोनोक्रोम फोटो में रिंकी एक प्रिंटेड टॉप में दिख रही हैं, जिसमें नाओमिका एक ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हैं. वह बगल में बैठी है और एक जूट बैग पकड़े हुए है और कैमरे के लिए मुस्कुरा रही है. फ्लॉवर क्राउन फिल्टर के साथ तस्वीर शेयर किया गया है.

रिंकी की बेटी नाओमिका बेहद खूबसूरत दिखती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो को देख कर लोग कह रहे हैं, वह अपने नाना राजेश खन्ना की तरह ही बेहद प्यारी हैं. नाओमिका अभी पढ़ाई कर रही हैं औऱ उन्हें फिल्मों को भी शौक है.
वहीं रिंकी खन्ना को आखिरी बार करीना कपूर के साथ चमेली (2003) में देखा गया था. रिंकी खन्ना डिनो मोरिया और संजय सूरी के साथ प्यार में कभी कभी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह मुझे कुछ कहना है, जिस देश में गंगा रहता है, और झंकार बीट्स जैसी फिल्मों में दिखी थीं. रिंकी ने 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की.
 

ऋतिक रोशन और सुजैन खान की सोनाली बेंद्रे और गोल्‍डी बहल के साथ लंच डेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: Gautam Singhania ने भारत की Motorsports क्षमता पर क्या कहा?