Twinkle Khanna Video: ट्विंकल खन्ना के नए साल का हुआ 'टक्करदार' आगाज, अक्षय कुमार का ऐसा था रिएक्शन- देखें वीडियो

Twinkle Khanna Video: ट्विंकल खन्ना ने साल 2024 का वेलकम टक्करदार अंदाज में किया है. ऐसा हमारा कहना नहीं है बल्कि इस वीडियो को देखकर आप भी कुछ ऐसा ही कहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Twinkle Khanna Video: ट्विंकल खन्ना का मजेदार वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna Video: फिल्मी सितारों के लिए भी नया साल 2024 धमाकेदार रहा है. सभी ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का वेलकम किया. इस बीच बॉलीवुड का सबसे क्यूट और लवेबल कपल मालदीव में अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करता नजर आया. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की. हाल ही में अक्षय और उनकी बेटी नितारा का साइकिल राइड का एक वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. इस बीच  ट्विंकल खन्ना ने भी वेकेशन के खूबसूरत पलों का एक और प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्विंकल का मस्ती भरा अंदाज लोगों का दिल जीत रहा है और इसके देखकर आप भी कहेंगे कि ट्विंकल के 2024 का टक्करदार आगाज हुआ है.

ट्विंकल खन्ना का 'टक्करदार' नया साल

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna Video) ने अपने इंस्टा हैंडल पर मालदीव के फैमिली वेकेशन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्विंकल मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं वीडियो में सबसे पहले ट्विंकल साइकलिंग करती हुई नजर आ रही हैं. आगे जो हुआ उसे देखकर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में देख सकते हैं कि ट्विंकल की साइकिल पल पर टकरा जाती है और पीछे से अक्षय कुमार के ठहाके लगाने की आवाज सुनाई देती है.

Advertisement

इसके साथ ही वीडियो में स्विमिंग करते हुए भी ट्विंकल नजर आ रही हैं. वीडियो में अक्षय और ट्विंकल के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां भी देखने को मिल रही हैं. वह खूबसूरत नजारा भी नजर आ रहा है जिसमें पूरी फैमिली एक साथ बैठ खूबसूरत वादियों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार

ट्विंकल खन्ना ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'मेरी दिशाहीन साइकिल को खंबे से टकराने के अलावा ये छुट्टियां सचमुच किसी जन्नत से कम नहीं हैं.' बता दें कf ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी चौथी किताब वेलकम टू पैराडाइस लॉन्च की है. वहीं अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो खिलाड़ी कुमार 'बड़े मियां छोटे मियां' में टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये  फिल्म एक्शन और रोमांच को वापस लाने के लिए तैयार है. फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?