20 साल के हुए ट्विंकल और अक्षय के लाडले आरव, मम्मी ने किया बर्थडे विश, बताया अद्भूत लड़का    

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के लाडले आरव 20 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मम्मी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें बर्थडे विश किया है. ट्विंकल खन्ना ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, और वह 20साल का हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 20 साल के हुए ट्विंकल और अक्षय के लाडले आरव, मम्मी ने किया बर्थडे विश, बताया अद्भूत लड़का    
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के लाडले आरव 20 साल के हो गए हैं. इस मौके पर मम्मी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें बर्थडे विश किया है. ट्विंकल खन्ना ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, और वह 20साल का हो गया. हम साल-दर-साल ऐसा करते हैं, और इसके इतने अभ्यस्त हो जाते हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे ब्लॉक आखिरकार उनके हैं. पीछे हटना मुश्किल है लेकिन मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि यह अद्भुत लड़का अपने ब्लॉक के साथ क्या बना रहा है. जन्मदिन मुबारक हो आरव.

बता दें कि अक्षय कुमार के बेटे आरव पॉपुलर स्टारकिड हैं. उनका डैशिंग लुक फैन्स को काफी पसंद आता है. उनकी फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. उनकी तुलना लोग बीते जमाने  के सुपरस्टार राजेश खन्ना यानी उनके नाना और पापा अक्षय कुमार से करते हैं. आरव की हाइट, उनकी पर्सनालिटी काफी बढ़िया है. फैंस उनके लुक को देख कर उन्हें हॉलीवुड हीरो कहते हैं. 

फैंस को उम्मीद है कि वह भी अपने परिवार की तरह फिल्मों में काम करेंगे और धूम मचाएंगे. हालांकि अभी तक उनके मम्मी पापा ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह आगे फिल्मों में काम करेंगे या उनका कुछ और प्लान है. 

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और अन्य सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश