टीकू तलसानिया की बेटी आज हैं बॉलीवुड का जाना-माना नाम, लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान रह गए फैन्स बोले- यकीन नहीं होता...

टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं. कभी वे फोटोशूट करवाती दिख रही हैं तो कभी वे बीच किनारे पोज देती दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टीकू तलसानिया की बेटी आज हैं बॉलीवुड का जाना-माना नाम
नई दिल्ली:

टीकू तलसानिया बॉलीवुड के जाने माने स्टार हैं उनकी फिल्में लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. 'वे दौलक की जंग', 'लव इन जापान', 'इश्क', हंगामा, 'हंगामा 2,' 'किस्मत', 'ढोल', 'कुली नंबर वन', 'सुहाग',  जैसी की बड़ी फिल्में में नजर आ चुके हैं. टीकू भले ही आज तक किसी लीड रोल में दिखाई ना दिए हों, लेकिन उनका थोड़ा ही किरदार फैन्स का दिल जीत लेता है. बता दें की टीकू की कोई लेटेस्ट फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन अपने अंदाज से वे फैन्स का दिल आए दिनों जीतते रहते हैं. बता दें की टीकू ही नहीं उनकी बेटी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीकू की बेटी शिखा की लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 

सोशल मीडिया पर टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं. कभी वे फोटोशूट करवाती दिख रही हैं तो कभी वे बीच किनारे पोज देती दिखाई दे रही हैं. शिखा की नेचुरल ब्यूटी देख फैन्स ने भी उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं. एक फैन ने कहा वाह नेचुरल ग्लो. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा यकीन नहीं होता की आप इतनी खूबसूरत हैं. 

Advertisement
Advertisement

आपको बता दें की शिखा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वे 'वेक अप सिड', 'कुली नंबर वन' (2020), 'दिल तो बच्चा है जी' जैसे बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे प्रोडक्ट शूट और मॉडलिंग भी करती हैं.   

Advertisement

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: मुंबई की 146 साल पुरानी मस्जिद पर वक्फ का दावा | Mumbai News | City Center