दर्द में तड़प रहे थे, रो रहे थे दिखे टाइगर श्रॉफ, पापा जैकी श्रॉफ बोल रहे थे - ये लाइफ है भिड़ू...

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक रील शेयर की. इस रील जैकी श्रॉफ की आवाज बैग्राउंड में है और वीडियो में टाइगर एक्शन करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैकी दादा ने अपनी आवाज से किया इमोशनल
नई दिल्ली:

एक्शन से भरपूर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम रील के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी है. पोस्ट में उनके स्टार डैड जैकी श्रॉफ की आवाज का एक भावुक वॉयसओवर है जो इसे और भी गहरे एहसास और यादों से भर देता है जो गंभीरता और पुरानी यादों की एक परत जोड़ता है. इसे कैप्शन दिया गया है "बाप ने बोला तो बोला😅🥇💪." इस रील में टाइगर की डेडिकेशन की झलक मिलती है जो प्रेस्टीजियस 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाले अपनी पीढ़ी के सबसे युवा और पहले एक्शन स्टार के रूप में उनके हालात को और मजबूत करती है.  

उनके फैंस जो हर कदम की तारीफ करते हैं. टाइगर लगातार लिमिट्स तोड़ रहे हैं. असली एक्शन से लेकर दिल को छूने वाले पलों तक टाइगर हर पीढ़ी को लुभा रहे हैं. हाल में वो सिंघम अगेन में नजर आए थे. इस फिल्म में वो एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में थे और अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ दमदार एक्शन करते नजर आए थे. आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो टाइगर जल्द ही बागी-4 में नजर आने वाले हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे ए.हर्षा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड रोल में होंगे. बागी-4 की अनाउंसमेंट नवंबर 2024 में की गई थी और ये 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Rohini Seat पर BJP की हैट्रिक या AAP की जीत?