Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 1: गणपत पर भारी पड़ी साउथ की टाइगर नागेश्वर राव, पहले दिन कर दी तीन गुना ज्यादा कमाई

Tiger Nageswara Rao Box Office Collection day 1: 20 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत, दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 और साउथ स्टार रवि तेजा-नुपूर सेनन की टाइगर नागेश्वर राव है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Tiger Nageswara Rao Box Office Collection day 1: साउथ की इस मूवी ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Tiger Nageswara Rao Box Office Collection day 1: 20 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत, दिव्या खोसला कुमार की यारियां 2 और साउथ स्टार रवि तेजा-नुपूर सेनन की टाइगर नागेश्वर राव है. हालांकि बॉलीवुड में तो गणपत की चर्चा ज्यादा देखने को मिली थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर नागेश्वर राव की गूंज सुनाई दे रही है क्योंकि फिल्म ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ गणपत को पीछे छोड़ दिया है. वहीं आने वाले दिनों में इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होता है. यह देखने लायक है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, टाइगर नागेश्वर राव ने पहले दिन 8 करोड़ की ओपनिंग की है. जबकि गणपत का पहले दिन का कलेक्शन केवल 2.50 करोड़ देखने को मिला है, जो कि टाइगर की फिल्म की ओपनिंग से तीन गुना ज्यादा है. 

Advertisement

बजट की बात करें तो रवि तेजा स्टारर टाइगर नागेश्वर राव का बजट केवल 50 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि गणपत के मुकाबले बेहद कम है क्योंकि टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 150 से 200 करोड़ की बताई जा रही है. 

Advertisement

Advertisement

बता दें, टाइगर नागेश्वर राव में रवि तेजा के साथ कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन साउथ में डेब्यू कर रही हैं. इसके अलावा इस फिल्म में गायत्री भारद्वाज, रेनू देसाई भी नजर आ रही हैं. जबकि अनुपम खेर, नस्सार, मुरली शर्मा अहम किरदार में दिख रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS