70 वर्षीय कमल हासन ने दिए 42 की एक्ट्रेस संग दिए इंटिमेट सीन, ठग लाइफ का ट्रेलर देख लोगों को आया गुस्सा, बोले- भगवान प्लीज...

मणि रत्नम द्वारा निर्देशित कमल हासन की ठग लाइफ 5 जून का रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thug Life Trailer: ठग लाइफ के ट्रेलर में इंटिमेट सीन पर चर्चा
नई दिल्ली:

70 वर्षीय सुपरस्टार कमल हासन अपनी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ की रिलीज के लिए तैयार है, जिसका शनिवार को ट्रेलर (Thug Life Trailer) रिलीज किया गया. ट्रेलर को मिक्स रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. जहां फैंस कमल हासन और फिल्ममेकर मणिरत्नम के रियूनियन को लेकर खुश हैं तो वहीं कुछ व्यूअर्स ट्रेलर में इंटिमेट सीन को लेकर चिंता जताते हुए नजर आ रहे हैं. खासकर 70 वर्षीय एक्टर का एक्ट्रेस तृषा कृष्णन से रोमांटिक सीन, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रेडिट पर एक यूजर ने ट्रेलर से रोमांटिक सीन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें कमल हासन और तृषा कृष्णन दिख रहे हैं. जबकि अन्य फोटो में कमल हासन को अभिरामी को किस करते हुए देखा जा सकता है. 

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, नहीं भगवान प्लीज नो. इसके साथ ही चर्चा शुरू हो गई है क्योंकि कमल हासन की उम्र जहां 70 साल की है तो वहीं तृषा और अभिरामी 42 साल के हैं, जिसके चलते इंटरनेट यूजर्स ने सीन पर अपनीं चिंता जाहिर की है. 

Noo god please no
byu/NavyLemon64 intollywood

एक यूजर ने लिखा, एक रेडिट यूजर ने लिखा, "तृषा, श्रुति हसन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं." दूसरे ने कहा, "सिर्फ 30 साल का अंतर. व्यावहारिक रूप से आत्मा के साथी!" तीसरे कमेंट में लिखा था, "अभिराम और कमल का 30 साल के अंतर के साथ लिप लॉक शेयर करना अजीब लगता है."  

ठग लाइफ की बात करें तो फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है और इसमें कमल हासन और सिलंबरासन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म एक गैंगस्टर की यात्रा पर आधारित है, जो अपराध की दुनिया में एक युवा लड़के का मार्गदर्शन करता है. जैसे-जैसे साल बीतते हैं, सिलंबरासन द्वारा निभाया गया लड़का एक भरोसेमंद साथी बन जाता है. ट्रेलर में गैंगस्टर ड्रामा दिखाया गया है. जबकि तृषा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, अभिरामी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और वैयापुरी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में 'जल प्रलय', घर, स्कूल तबाह..मौत का जलजला! | PAK Flood
Topics mentioned in this article