शादी के दिन सास ने घर से निकाला, फिर जानलेवा बीमारी से लड़ी...दीपिका से भी क्यूट ये एक्ट्रेस रह चुकी है स्विमिंग चैंपियन, पहचाना क्या?

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लेकर आए हैं, जो एक समय में भारत की सबसे खूबसूरत महिला कहलाती थी. फोटो में दिख रही इस खूबसूरत लड़की को आप पहचान पा रहे हैं?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड की बड़ी स्टार रह चुकी है ये लड़की
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो खूब वायरल होती है. ये बॉलीवुड सेलेब्स बचपन में बहुत क्यूट दिखते थे. इसी क्रम को आगे बढाते हुए आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की बचपन की फोटो लेकर आए हैं, जो एक समय में भारत की सबसे खूबसूरत महिला कहलाती थी. फोटो में दिख रही इस खूबसूरत लड़की को आप पहचान पा रहे हैं? अगर नहीं तो बता दें कि ये मिस इंडिया रह चुकी हैं और मेजर साब में अमिताभ बच्चन की पत्नी बनी थीं. 

अब तो आप पहचान ही गए होंगे. ये खूबसूरत लड़की और कोई नहीं बल्कि नफीसा अली हैं. नफीसा ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया. सिर्फ पर्सनल नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे. नफीसा मुस्लिम फैमिली से आती हैं, लेकिन उन्होंने सिख से शादी की. नफीसा अपना दिल एक सिख आर्मी ऑफिसर को दे चुकी थीं. इसके चलते उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. कहते हैं कि नफीसा की सास इस शादी से खुश नहीं थीं और उन्होंने नफीसा को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. हालांकि बाद में नफीसा की सास मान गईं और अपने बुरे बर्ताव के लिए माफी भी मांगी. 

सास ने बाद में खुद नफीसा और अपने बेटे रविंदर की शादी बड़े ही धूमधाम और रीति रिवाज से कराई. कुछ समय पहले नफीसा ने अपनी हेल्थ को लेकर एक शॉकिंग खुलासा कर सभी को चौंका दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके फेफड़ों के पास गांठ बन गए हैं, जिससे उन्हें काफी तकलीफ हो रही है और उनकी सर्जरी की जाएगी. बता दें कुछ साल पहले उन्हें कैंसर भी हुआ था, जिसे उन्होंने बहुत बहादुरी से मात दिया था. बात करें नफीसा की तो वे स्विमिंग चैंपियन भी रह चुकी हैं. साल 1974 में वे नेशनल स्विमिंग चैंपियन बनी थीं. 

Advertisement

ये भी देखें: मनीषा कोइराला, उर्वशी रौतेला और पलक तिवारी एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Hindus पर अत्याचार के मामले में कैसे Pakistan से भी ज्यादा खतरनाक हो गया है Bangladesh?