2025 में सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की कौन सी फिल्में होंगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर कटेगा बवाल

2025 में क्या सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज हो रही हैं, फैन्स की जुबान पर यही सवाल है. आइए जानते हैं 2025 में क्या करने जा रही है खान तिकड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2025 में क्या कर रहे हैं सलमान, शाहरुख खान और आमिर
नई दिल्ली:

2025 में बॉलीवुड के तीनों खान धमाल मचाने आ रहे हैं. साल 2024 भाईजान यानी सलमान खान और किंग खान यानी शाहरुख खान सुनहरे पर्दे से दूर रहे. आमिर खान भी लाल सिंह चड्ढा के बाद से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं. लेकिन 2025 में खान तिकड़ी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल कर सकती है. उनकी फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में बवाल काट सकती हैं. सलमान खान को किसी फिल्म में देखे एक साल से ज्यादा हो गया है तो 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' भी 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद से ही चुप हैं. ऐसे में नया साल उनके फैंस के लिए बेहद स्पेशल हो सकता है. शाहरुख खान न भी डंकी के बाद कोई फिल्म नहीं की है. आइए जानते हैं सलमान खान, आमिर खान और किंग खान की कौन सी फिल्में 2025 में रिलीज होंगी...

सलमान खान मचाएंगे धमाल

सलमान साल 2025 में धमाल मचाने की तैयारी में हैं. 2024 में भले ही उनकी कोई फिल्म नहीं आई लेकिन इस साल वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंकदर' को लेकर चर्चाओं में बने रहे. 28 दिसबंर को फिल्म का टीजर भी दिखाया गया. जिसमें दबंग खान का नया ही अवतार देखने को मिला है. सिंकदर ईद 2025 पर रिलीज होगी. 

आमिर खान की होगी वापसी

दो साल पहले 2022 में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद से ही आमिर खान फिल्म दुनिया से दूर हैं. लेकिन 2025 में वह सितारे जमीन पर नजर आ सकते हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है. यही नहीं, रजनीकांत की कूली में वह कैमियो करते भी नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

शाहरुख खान की नई फिल्म

पिछले साल 'पठान' और 'जवान' के दमदार परफॉर्मेंस और 1000 करोड़ी फिल्में बनने के बाद से शाहरुख के फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. हालांकि, यह साल उनके लिए मायूसी वाला हो सकता है, क्योंकि बॉलीवुड के बादशाह की एक भी फिल्म इस साल नहीं आ रही है. अभी तक चर्चा थी कि उनकी फिल्म 2025 में ही आएगी लेकिन अब खबर है कि यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy में India की हार के क्या रहे बड़े कारण, टीम के सामने कई सवाल | Australia