'खन खन चुड़ी खनके' पर इस बेहद खूबसूरत लड़की ने किया डांस, वीडियो वायरल 

फिल्मों के गाने पर डांस वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. आए दिन ये वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूबसूरत लड़की पूरी मस्ती में डांस करती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'खन खन चुड़ी खनके' पर इस बेहद खूबसूरत लड़की ने किया डांस
नई दिल्ली:

Viral Dance Video: फिल्मों के गाने पर डांस वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. आए दिन ये वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस की वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूबसूरत लड़की पूरी मस्ती में डांस करती दिख रही है. उसके लुक्स और मूव्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं.वह 'खन खन चुड़ी खनके' पर डांस करती दिख रही है.ब्लू कलर की ब्लाउज और मल्टी कलर स्कर्ट में वह काफी रिफ्रेशिंग दिख रही है.इसके साथ स्पोर्ट्स शू कैरी किया है. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

यह लड़की एक बेहतरीन डांसर है और आए दिन अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में इस लड़की ने 90 के दशक का हिट गाना  'जरा सा झूम लूं' पर मस्ती में डांस किया था. यह गाना ‘शाहरुख खान और काजोल' पर फिल्माया गया था.  लंदन की सड़कों पर मस्ती के साथ डांस करती इस लड़की का वीडियो वायरल हो गया था. 

Advertisement

बता दें कि वीडियो में दिख रही क्यूट लड़की ईशा मालवीय (Isha Malviya) हैं, जो एक टेलीविजन एक्ट्रेस, मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं. वह कलर्स टीवी के शो ‘उड़ारियां' में लीड रोल में हैं और उनके साथ इस शो में प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता भी नजर आए थे. 

Advertisement

ईशा 2019 में मिस टीन इंडियन वर्ल्डवाइड में दूसरी रनर अप रह चुकी हैं. ईशा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं.  ईशा हमेशा से एक डांसर बनना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने डांस रियलिटी शो ”बूगी वूगी” में हिस्सा लिया. इसके अलावा वह बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं...
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: Pakistan में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह