ये लड़का था सुपरस्टार हीरो और 4 बच्चों का बाप, दूसरी बीवी की प्रेग्नेंसी छुपाने के लिए अस्पताल में बुक कर दिए थे 100 कमरे...पहचाना क्या?

इस एक्टर ने अपनी दूसरी वाइफ की पहली प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए अस्पताल में 100 कमरे बुक कर लिए थे. क्या आप जानना नहीं चाहेंगे, आखिर कौन है ये सुपरस्टार.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीवी की प्रेगनेंसी छिपाने के लिए धर्मेंद्र ने बुक किए थे 100 कमरे
नई दिल्ली:

सिनेमा की दुनिया में कई स्टार हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादी रचाई हैं. इसमें छोटे से लेकर बड़ा स्टार तक शामिल हैं. कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी हैं, जो पहली पत्नी को बिना तलाक दिए बिना दूसरी दुल्हन घर ले आए थे. इसमें सलमान खान के पिता सलीम खान और राज बब्बर का नाम भी शामिल है, लेकिन यहां बात करेंगे उस दिग्गज स्टार की, जिसने पत्नी और चार बच्चे होते हुए भी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस से धर्म बदलकर गुपचुप शादी रचा ली थी. इस एक्टर ने अपनी दूसरी वाइफ की पहली प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए अस्पताल में 100 कमरे बुक कर लिए थे. क्या आप जानना नहीं चाहेंगे, आखिर कौन है ये सुपरस्टार.

लिस्ट में इन एक्टर के नाम भी थे शामिल

जितेंद्र और संजीव कुमार उन स्टार्स शामिल हैं, जो हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को अपनी पत्नी बनाना चाहते थे, लेकिन दिग्गज अदाकारा का दिल तो सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के लिए धड़कता था. यह बात तब की है, जब एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे. धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के शानदार और दमदार पर्सनालिटी वाले एक्टर थे, जिनपर अमिताभ बच्चन की वाइफ जया बच्चन का भी क्रश था. इस बात को खुद अमिताभ बच्चन ने अपने शो केबीसी में बताया था. धर्मेंद्र और हेमा की पहली मुलाकात फिल्म तू हसीन मैं जवान (1970) के सेट पर हुई थी. इस दौरान दोनों एक-दूजे के प्यार में डूब गए. धर्मेंद्र ने सोच लिया था कि हेमा से शादी करके ही रहेंगे. हेमा के दिल में भी एक्टर के लिए हलचल होती रहती थी.

एक्ट्रेस की मां को पसंद नहीं था रिश्ता

धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से 2 मई 1980 में शादी रचाई थी. 2 नवंबर 1981 को ईशा देओल पैदा हुई थीं. हेमा मालिनी की करीबी दोस्त नीतू कोहली ने एक बार शो 'जीना इसी का नाम है' में बताया था कि कैसे धर्मेंद्र ने ईशा देओल के जन्म से पहले नर्सिंग होम के सभी 100 कमरों को बुक कर लिया था. नीतू कोहली आगे बताया, 'किसी को पता भी नहीं था कि हेमा गर्भवती हैं, धरम जी ने चुपचाप अस्पताल के सभी कमरे बुक कर लिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन्हें पूरी शांति और प्राइवेसी मिल सके'. हेमा की मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं. वह चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी जितेंद्र, संजीव कुमार या गिरीश कर्नाड में से किसी एक से हो जाए, लेकिन धर्मेंद्र-हेमा का प्यार जीता और फिर उनकी शादी हो गई.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Updates | Trump Tariff War | Donald Trump | Top News | NDTV India