सपना चौधरी को इस गाने ने दुनियाभर में दिलाई थी पहचान, अब तक मिल चुके हैं अरबों व्यूज, आपने देखा क्या?

Sapna Choudhary Most Popular Dance Video: सपना चौधरी कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है. पर उन्हें जिस गाने से पहचान मिली, जिसके व्यूज आज की डेट में करोड़ों नहीं बल्कि अरबों में है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sapna Choudhary Most Popular Music Video: सपना चौधरी के इस गाने को मिले सबसे ज्यादा व्यूज
नई दिल्ली:

Sapna Choudhary Most Popular Dance Video: हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. उनकी एक परफॉर्मेंस देखने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बना लेता है. लेकिन उनका एक गाना ऐसा है जो अभी भी जब तक किसी पार्टी में ना चले तब तक पार्टी अधूरी रहती है. इस गाने को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी इसके व्यूज बढ़ ही रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सपना के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने की. ये गाना आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. सपना चौधरी के गाने तेरी आंख्या का यो काजल की बात करें तो ये गाना 5 साल पहले रिलीज हुआ था. इस गाने को अभी तक 474 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के लिरिक्स वीर धाइया ने लिखे थे.

सपना चौधरी का तेरी आंख्या का यो काजल सॉन्ग

तेरी आंख्या का यो काजल गाना सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई यूट्यूब चैनल्स पर रिलीज हुआ है. हर चैनल पर इस गाने को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हर कोई इस गाने पर आज भी रील बनाता रहता है. सोशल मीडिया पर आज भी ये गाना बहुत वायरल है.

बढ़ा सपना का क्रेज

सपना चौधरी के डांस के दीवाने पहले पंजाब, हरियाणा में ज्यादा थे लेकिन बिग बॉस में हिस्सा बनने के बाद से सपना पूरे देश में जानी जाने लगी थीं. उन्हें इस शो के बाद से बॉलीवुड में भी काम मिलने लगा था. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइटम सॉन्ग भी किए थे. उन्होंने नानु की जानू, भैंगोवर और वीरे की वेडिंग  जैसी कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग किए थे. सपना चौधरी कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने दोस्ती के साइड इफेक्ट्स फिल्म में बतौर लीड काम किया था मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?