रणबीर कपूर से अफेयर की खबरों के बाद डिप्रेशन में चली गई थी शाहरूख खान की ये एक्ट्रेस, पिता की मर्जी के खिलाफ की शादी, 8 साल में डिवोर्स

ये एक्ट्रेस वैसे तो दूसरे मुल्क से वास्ता रखती हैं लेकिन बॉलीवुड के किंग के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. हालांकि उरी अटैक के बाद उन्हें फिल्म को प्रमोट करने का मौका नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahira Khan unseen photo रणबीर कपूर से अफेयर की खबरों के बाद डिप्रेशन में चली गई थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Mahira Khan unseen photo viral: फिल्मी सितारों की किस्मत बदलने के लिए एक फिल्म ही काफी होती है. और, कभी कभी कुछ तस्वीरें ही जेहन पर भारी पड़ जाती हैं. खासतौर से सोशल मीडिया के युग में वायरल पिक बहुत  कुछ बना और बिगाड़ देती हैं. तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस ऐसे ही वाक्ये का शिकार हुई और डिप्रेशन तक में चली गई. हालांकि पब्लिक का प्यार दोबारा जिंदगी के करीब ले आया. ये एक्ट्रेस वैसे तो दूसरे मुल्क से वास्ता रखती हैं लेकिन बॉलीवुड के किंग के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. हालांकि उरी अटैक के बाद उन्हें फिल्म को प्रमोट करने का मौका नहीं मिला.

कौन है ये एक्ट्रेस?

तस्वीर में दिख रहीं ये एक्ट्रेस हैं माहिरा खान. जो पाकिस्तान को बिलॉन्ग करती हैं. माहिरा खान ने बॉलीवुड में भी एक फिल्म की है, जिसका नाम  था रईस, इस फिल्म में माहिरा खान शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं. हालांकि उरी अटैक के बाद रिश्ते तल्ख हुए औऱ पाकिस्तानी आर्टिस्ट की बॉलीवुड में एंट्री बैन हो गई. जिसके बाद माहिरा खान इस फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले सकीं. इसके बाद उनके रणबीर कपूर के साथ भी कुछ पिक वायरल हुए. उन पिक्स की वजह से माहिरा खान को खूब ट्रोल किया गया. रईस के प्रमोशन में शामिल न हो पाने की तकलीफ और फोटो पर ट्रोल होने के टेंशन की वजह से माहिरा खान उस वक्त डिप्रेशन में भी चली गईं थीं.

Advertisement

पिता की मर्जी के खिलाफ रचाई शादी

माहिरा खान की पहली शादी हुई थी अली अस्कारी से. लॉस एंजिलिस में दोनों की साल 2006 में शादी हुई. और, पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर माहिरा खान ने साल 2007 में अली अस्कारी से शादी कर ली. लेकिन ये शादी आठ ही साल चल सकी औऱ तलाक हो गया. माहिरा और अली का एक बेटा भी है जिसका नाम अजलान. 2 अक्टूबर 2023 को माहिरा खान ने दूसरा निकाह किया. ये निकाह सलीम करीम से हुआ. जो पेशे से एक बिजनेसमैन भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में फिर महायुति की सरकार, चुनौतियां हजार! | Devendra Fadnavis | City Centre
Topics mentioned in this article