इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अक्षय के साथ हुई थी फिल्म ऑफर, इनकी 5 खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी हार बैठेंगे दिल

माया अली पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. भले ही अन्य हीरोइनों की तरह वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में अब तक नजर नहीं आईं, लेकिन उनकी फैंस फॉलोइंग भारत में भी खूब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत हैं माया अली
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के टीवी शोज और फिल्में भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं. इन दिनों भारत में वहाज अली और माया अली स्टारर शो देश में धूम मचा रहा है. सुन मेरे दिल पिछले साल 2023 में 9 अक्तूबर को रिलीज हुआ था. अब यह शो पूरा हो गया है. सुन मेरे दिल कहानी है बिजनेसमैन बिलाल अब्दुल्ला यानी वहाज अली और सदफ नामदार यानी माया अली की. बिलाल अब्दुल्ला अपने वफादार पुराने एंम्प्लॉई नामदार मिर्जा की बेटी सदफ को पसंद करता है. सदफ के रोल में इस शो में पाकिस्तान की जानी मानी एक्ट्रेस माया अली नजर आ रही हैं. 

माया अली पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. भले ही अन्य हीरोइनों की तरह वह बॉलीवुड की किसी फिल्म में अब तक नजर नहीं आईं, लेकिन उनकी फैंस फॉलोइंग भारत में भी खूब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन पाक आर्टिस्ट पर लगे बैन के कारण माया अली ऑडिशन के बाद भी फिल्म से हाथ धो बैठीं . माया अली सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. हम दिखा रहे हैं खूबसूरत माया अली की 5 तस्वीरें जिन पर आप भी दिल हार बैठेंगे.

माया का असली नाम मरियम तनवीर अली हैं. उनकी जन्म 27 जुलाई 1989 को हुआ था. माया को  सर्वश्रेष्ठ टेलीविज़न अभिनेत्री के लिए लक्स स्टाइल अवॉर्ड मिल चुका है. माया रोमांटिक कॉमेडी टीफा इन ट्रबल (2018) और पैरे हट लव (2019) के साथ फिल्मों में कदम रखा, ये दोनों ही अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली पाकिस्तानी फिल्मों में शुमार हैं.  

Advertisement


माया अली का जन्म 27 जुलाई 1989 को लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान में पंजाबी मुस्लिम परिवार में हुआ. उनके पिता तनवीर अली एक व्यवसायी थे. उनका एक छोटा भाई अफ़नान है. माया के पिता ने उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने से मना कर दिया और आठ साल तक उनसे बात नहीं की.

माया ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली है. 2016 में माया हसीब हसन की मन मयाल में हमजा अली अब्बासी के साथ दिखीं.यह शो अब तक का सबसे अधिक रेट किया गया और देखा गया. 2018 में माया रोमांटिक कॉमेडी तीफा इन ट्रबल में अली ज़फर के साथ दिखीं. अपनी रिलीज़ के समय यह फ़िल्म वहां की सबसे महंगी पाकिस्तानी फ़िल्म थी.

Advertisement

  
2024 में माया सुन मेरे दिल में  वहाज अली और हसीब हसन के साथ दिखीं. आगे वह  फिल्म आसमान बोलेंगे में नजर आने वाली हैं. 
माया अपनी कजिन्स के साथ मिलकर अपना खुद का कपड़ों का ब्रांड माया प्रेट-ए-पोर्टर भी चलाती हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. माया इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्रियों में से हैं . 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल से गायब हिंदुओं की Inside Story | Kachehri With Shubhankar Mishra