मिस इंडिया का खिताब पहने ये मॉडल है सलमान खान की क्लोज फ्रेंड, आज हैं बॉलीवुड का बड़ा नाम, पहचानो तो जानें... 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही महिला को और नहीं बल्कि संगीता बिजलानी हैं. साल 1980 में इन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिस इंडिया का खिताब पहने ये मॉडल है सलमान खान की क्लोज फ्रेंड
नई दिल्ली:

सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं. उनके अफेयर्स के चर्च हर एक की जुबान पर हैं. फैन्स को तो बस उनकी शादी का इंतजार है, लेकिन अब लगता है कि भाईजान शादी के फैसले को काफी पीछे छोड़ चुके हैं. बता दें कि हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही यह महिला सलमान खान की आज क्लोज फ्रेंड हैं. साथ ही यह 1980 की मिस इंडिया विनर भी रह चुकी हैं. ये जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस भी हैं. 

मॉडल के साथ रह चुकी हैं पॉपुलर एक्ट्रेस 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही महिला को और नहीं बल्कि संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) हैं. साल 1980 में इन्होंने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने अपना फिल्मी सफर भी शुरू किया था. वे 'त्रिदेव', 'हातिम', 'जुर्म', 'योद्धा', 'नंबरी आदमी', 'इज्जत', 'जगन्नाथ', 'खून का कर्ज', 'जय शिव शंकर' जैसी बड़ी फिल्मों में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. भले ही इस समय संगीता फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वे सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. 

सलमान खान के साथ खूब किया जाता था पसंद     
बता दें कि संगीता का नाम सलमान खान के साथ खूब पसंद किया जाता था. संगीता और सलमान काफी अच्छे दोस्त भी थे. सोर्स की माने तो दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन आखिरी समय में सलमान खान का फैसला बदल गया साथ ही दोनों की किस्मत भी. 

VIDEO: कैजुअल आउटफिट में नजर आईं करीना कपूर

Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: जगदीप धनखड़ ने छोड़ा सरकारी बंगला, पद छोड़ने के बाद बंगला छोड़ा