बटुए में पैसे गिनते इस शख्स को क्या पहचान पाए आप, नाम कमाने के लिए किया स्ट्रगल, आज हैं करोड़ों के मालिक

इस फोटो में कुछ एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं, जिनमें कुछ बैठे तो कुछ खड़े हैं. हालांकि लोगों का ध्यान पर्स में पैसे गिनते इस शख्स पर जा रहा है, जो आज करोड़ों का मालिक है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
थिएटर के दिनों में इस शख्स को पहचाना आपने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में स्टारकिड भले ही बहुत होंगे, लेकिन उनके पिता या मां ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में सफल होने का मुकाम हासिल किया है. तब जाकर उन्हें स्टारकिड के नाम से पुकारा जाता है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल एक पुरानी फोटो को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, फोटो में कुछ एक्टर्स देखने को मिल रहे हैं, जिनमें कुछ बैठे तो कुछ खड़े हैं. हालांकि लोगों का ध्यान पर्स में पैसे गिनते इस शख्स पर जा रहा है, जो आज करोड़ों का मालिक है.

सुपरस्टार का फोटो में दिखा संघर्ष

नहीं पहचान पाए ! पर्स से पैसे निकालता शख्स और कोई नहीं बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान हैं. उनके इस लुक को देखकर कोई नहीं पहचान पा रहा है. दरअसल, शाहरुख की ये फोटो उन दिनों की हैं जब वह थिएटर करते थे. वहीं यह फोटो तब ली गई थी, जब वे रफ क्रॉसिंग के मंचन के लिए कोलकात्ता जा रहे थे. एक्टर की इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या इस लड़के ने सोचा होगा कि वह आगे जाकर सुपरस्टार बनेगा'. वहीं दूसरे ने लिखा, 'संघर्ष के दिन और यह लुक इतना सिंपल. आम लोगों की तरह. शाहरुख को शुभकामनाएं'. इतना ही नहीं फैंस उनकी मेहनत की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

आज हैं सफल स्टार

Advertisement

शाहरुख खान के संघर्ष की कहानी हर कोई जानता है. एक छोटे शहर से आकर मुंबई जैसे बड़े शहर में पहचान बनाकर उन्होंने भारत ही नहीं दुनिया में भी अपना नाम कमाया है. आज वह इंडस्ट्री के रोमांटिक हीरो और किंग खान के नाम से जाने जाते हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें, शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान के लिए चर्चा में हैं. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. हालांकि फैंस उनकी इस फिल्म को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hardoi SP Neeraj Jadaun ने लड़की से क्यों मांगी माफी