मम्मी की गोद में बैठी ये मासूम बच्ची आज है बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन, पहचानने में बड़े-बड़े सिकंदरों के छूटे पसीने

मां की गोद में बैठी इस बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो आज की डेट में बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस हैं. बड़े-बड़े लोगों के इस एक्ट्रेस को पहचानने में पसीने छूट जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कौन है मां की गोद में बैठी ये एक्ट्रेस?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों की हर एक तस्वीर को देखना उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. खासकर ये सितारे पहले कैसे दिखते थे, क्या काम करते थे और उनका लाइफस्टाइल कैसा था, इस तरह की तमाम बातें जानने के लिए उनके फैन्स बेहद एक्साइटेड रहते हैं. इसी क्रम में एक सुपरस्टार हीरोइन के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें अपनी मां के साथ देखा जा सकता है. क्या हुआ आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाए? अगर नहीं तो चलिए एक छोटा सा हिंट दे देते हैं. बता दें, इस एक्ट्रेस ने आज की डेट में योग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है.

अब पहचान पाए? अगर आप भी इस एक्ट्रेस को नहीं पहचान पा रहे तो बता दें मां के साथ गोद में बैठी यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि यूपी, बिहार लूटने वालीं शिल्पा शेट्टी हैं. जी हां, ये फोटो Shilpa Shetty के बचपन की है, जिसमें उन्हें अपनी मां की गोद में बड़े ही प्यार से बैठे हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में शिल्पा शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी गोद में Shilpa Shetty को बिठा रखा है. शिल्पा फोटो में एक फ्रॉक और बॉय कट बालों में नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि Shilpa Shetty बॉलीवुड की एक नामचीन अभिनेत्री हैं, जो अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी कई रियलिटी शोज को जज करते हुए भी देखी जाती हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस को ‘हंगामा 2' में देखा गया था. आने वाले समय में शिल्पा  ‘निकम्मा' में नजर आएंगी.

Advertisement

Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIR on Rahul Gandhi BREAKING: Parliament धक्‍कामुक्‍की मामले में बढ़ीं राहुल की मुश्किलें, हुई FIR