पिता की गोद में दिख रही ये बच्ची है सुपरस्टार, 90's में हुआ करती थी हर फिल्म की जान, आज बेटी का भी है बड़ा नाम...पहचाना क्या?

इस एक्ट्रेस ने गोविंदा के साथ एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अक्षय कुमार कुमार संग इसके अफेयर की खूब चर्चा रही है और यह कभी अजय देगवन से भी शादी करना चाहती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिता की गोद में दिख रही ये लड़की आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई एक्ट्रेस आईं और चली गईं, लेकिन बीते तीन दशक से इस एक्ट्रेस का जलवा आज भी बरकरार है. फोटो में दिख रही इस बच्ची ने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म से अपना डेब्यू किया था. अपनी डेब्यू फिल्म से ही यह एक्ट्रेस छा गई थी. 90 के दशक की यह हसीना तीनों खान के साथ काम कर चुकी है, लेकिन इसकी जोड़ी 'हीरो नंबर 1' गोविंदा के साथ खूब हिट हुई. इस एक्ट्रेस ने गोविंदा के साथ एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं, बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' कुमार संग इसके अफेयर की खूब चर्चा रही है और यह कभी अजय देगवन से भी शादी करना चाहती थीं. क्या आप पहचान पाए इस क्यूट सी बच्ची को?

52 की उम्र में ही खूबसूरती बरकरार

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की शानदार और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन की. जी हां, इस फोटो में रवीना टंडन अपने फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पिता रवि टंडन की गोद में हैं. रवीना अपने पिता से बहुत प्यार करती हैं और समय-समय पर उनको याद कर उनकी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रवीना टंडन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ अफेयर में रही थीं और दोनों शादी भी करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर अपना घर बसा लिया. अब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी फिल्मों में आ गई हैं. राशा ने मौजूदा साल 2025 में अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन संग फिल्म आजाद से डेब्यू किया है.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

रवीना ने सलमान, शाहरुख और आमिर खान संग फिल्में की हैं, लेकिन गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा सुपरहिट रही है. रवीना ने गोविंदा के साथ दूल्हे राजा, बडे़ मियां छोटे मियां, अनाड़ी नंबर 1 समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वहीं, एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार संग रवीना ने सुपरहिट फिल्में खिलाड़ियों का खिलाड़ी और मोहरा की हैं. वहीं, सलमान और आमिर के साथ सुपरहिट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना में काम किया था. रवीना ने शाहरुख खान के साथ एकमात्र फिल्म जमाना दीवाना की है. रवीना आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और पिछली बार उन्हें फिल्म घुड़चड़ी (2024) और कर्मा कॉलिंग (2024) में देखा गया था. अब रवीना टंडन वेलकम 3 में नजर आएंगी. 
 

Featured Video Of The Day
Top News: Uttrakashi Landslide | Maharashtra Rain Alert | Rahul Gandhi | PM Modi | India Vs Pak