राजघराने में जन्मी इस बच्ची को सीधे सादे दिखने वाले नाना पाटेकर से हो गया था प्यार, 90 के दशक में थीं बॉलीवुड की मल्लिका...पहचाना क्या?

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां के साथ नजर आ रही ये बच्ची बॉलीवुड की स्टार रह चुकी हैं. बता दें कि 90 के दशक में इस एक्ट्रेस का अपना एक अलग ही एरा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फोटो में दिख रही ये बच्ची थी 90 के दशक की सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से जुड़ी गपशप जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. फिर चाहे उनकी आने वाली फिल्में हों, उनकी जीवन से जुड़ी खास बातें या फिर बचपन की फोटो. इन दिनों सोशल मीडिया पर सितारों के बचपन की फोटो खूब वायरल हो रही हैं. बीते दिनों कई सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिन्हें देख फैन्स अपने फेवरेट स्टार्स को पहचान नहीं पा रहे. अब इसी कड़ी में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है, जिसे देखने के बाद लोग अपना दिमाग लगाने लगे हैं. 

इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां के साथ नजर आ रही ये बच्ची बॉलीवुड की स्टार रह चुकी हैं. ये अब भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें कि 90 के दशक में इस एक्ट्रेस का अपना एक अलग ही एरा था. अगर आपने इस बच्ची को अब तक नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला हैं. मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रकाश कोइराला और मां का नाम सुषमा कोइराला हैं. मनीषा नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं.

नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला का अफेयर

राजघराने से आने वालीं मनीषा कोइराला नाना पाटेकर पर फिदा हो गई थीं. नाना पाटेकर के साथ भी वह कुछ फिल्मों में दिखीं. कहा जाता है कि फिल्म में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया था. हालांकि नाना पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा था. वह उम्र मे मनीषा से 20 साल बड़े भी थे. नाना मनीषा को लेकर काफी पजेसिव थे, लेकिन शादी नहीं कर सकते थे. उस दौर में दोनों के अफेयर के खूब चर्चें थे. बाद में दोनों अलग हो गए और मनीषा कोइराला ने सालों बाद नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को शादी की. यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली 2012 में कपल ने तलाक ले लिया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill