अक्षय के साथ दिख रहा यह बच्चा SRK की फिल्म में रह चुका है बैकग्राउंड डांसर, इसकी सुपरस्टार वाइफ दे चुकी है किंग खान के साथ कई हिट फिल्में, पहचाना?

इस सुपरस्टार की पत्नी शाहरुख खान के साथ जिस फिल्म में काम करती है वो सुपरहिट हो जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी शाहरुख की फिल्म में बैकग्राउंड डांसर रह चुका यह बच्चा अब है सुपरस्टार
नई दिल्ली::

बॉलीवुड में कई एक्टर हैं, जो स्टार्स के पीछे नाचकर खुद स्टार बने हैं. इसमें शाहिद कपूर और अरशद वारसी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. इस लिस्ट में एक नाम उस स्टार का भी है, जो कभी शाहरुख खान की फिल्म के एक गाने में बैकग्राउंड डांसर था. यह स्टार अपने अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम से भी खूब मशहूर हुआ. एक दफा तो यह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर भी देशभर में खूब ट्रोल हुआ था. फिलहाल कई सालों से यह सुपरस्टार फ्लॉप चल रहा है, लेकिन इसकी स्टार वाइफ हिट पर हिट फिल्म दे रही है. कमाल की बात तो यह है कि यह हसीना शाहरुख खान की जिस फिल्म में होती है, वो सुपरहिट साबित हो जाती है. आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर और इसकी स्टार वाइफ.
 

कौन है ये सुपरस्टार?
साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक गाने बोले चूड़िया में इस एक्टर को अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल और करीना कपूर खान के पीछे नाचते हुए देखा गया था. यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड का सिम्बा रणवीर सिंह हैं. रणवीर ने बॉलीवुड में आने से पहले बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था. वहीं, अपनी डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात के लिए भी उन्होंने ऑडिशन दिया था, जो करण जौहर को बहुत पसंद आया था. करण ने ही फिल्म कभी खुशी कभी गम डायरेक्ट की थी, लेकिन तब तक वह रणवीर के बारे में नहीं जानते थे.

कौन है इस सुपरस्टार की स्टार वाइफ?

रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण हैं और इस वक्त बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस हैं. दीपिका ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इसके बाद दीपिका को शाहरुख के साथ फिल्म चेन्नई एक्स्प्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पठान और जवान में देखा गया. यह सभी सुपरहिट फिल्में हैं. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में भी दीपिका नजर आने वाली हैं. कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख की लकी चार्म फिल्म किंग को भी हिट करवाकर रहेंगी.

Featured Video Of The Day
Ajmer News: अजमेर में 7 अजूबों पर चला Bulldozer! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | SC