श्रीदेवी संग दिख रही इस बच्ची के सलमान थे पहले हीरो, बाद में रहा सौरव गांगुली से अफेयर, आज पॉलिटिक्स में बड़ा नाम, पहचाना क्या?

इस फोटो में फिल्म इंडस्ट्री की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि श्रीदेवी बीच में बैठी हैं और उनके आजू-बाजू दो लड़कियां बैठी हैं. श्रीदेवी के राइट साइड में बैठी लड़की सुपरस्टार बनीं. क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आज बड़ी स्टार है श्रीदेवी के साथ बैठी ये लड़की
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो को देखना लोग खूब पसंद करते हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के फैन क्लब पर उनके बचपन की या फिर अनदेखी तस्वीरें देखने को मिल जाती है. ऐसी ही एक फोटो आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी को भी देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि श्रीदेवी बीच में बैठी हैं और उनके आजू-बाजू दो लड़कियां बैठी हैं. श्रीदेवी के राइट साइड में बैठी लड़की बाद में जाकर सुपरस्टार बनीं. क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?

अगर आपने नहीं पहचाना तो बता दें कि श्रीदेवी के बगल में बैठी ये लड़की और कोई नहीं बल्कि जानी-मानी एक्ट्रेस नगमा हैं, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम रहीं. नगमा ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी पहली फिल्म सलमान खान के साथ बागी थी, जो कि साल 1990 में आई थी. जब यह फिल्म आई थी, तब नगमा महज 16 साल की थीं. फिल्म में अपनी मासूमियत से नगमा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. 

नगमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं. नगमा का नाम कई दिग्गजों के साथ जुड़ा, जिनमें से एक नाम जाने-माने क्रिकेटर सौरव गांगुली का भी रहा. हालांकि इस रिश्ते ने मंजिल तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. बात करें फिल्मों की तो नगमा सुहाग', 'एक रिश्ता', 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'कुंवारा', 'पुलिस' और 'मुजरिम' आदि जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar