प्रोड्यूसर्स ने कहा मनहूस, एक-दो नहीं 13 फिल्मों से किया बाहर, अकेले 100 करोड़ की फिल्म देकर बन गई बॉलीवुड की लाइफ लाइन...पहचाना क्या?

माता-पिता के साथ दिख रही ये बच्ची आज बॉलीवुड की पहचान बन गई है. एक टाइम में प्रोड्यूसर्स इन्हें अपनी फिल्म में लेना नहीं चाहते थे और आज फिल्मों में इनका होना ही हिट की गारंटी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये छोटी बच्ची आज है बॉलीवुड की पहचान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चकाचौंध हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. लेकिन यहां जो दिखता है असल में वैसा होता नहीं है. अपना सिक्का जमाने के लिए फिल्मी सितारों को कई तरह के पापड़ बेलने पड़ते हैं. बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है और अगर किस्मत ने साथ दिया तो उसे स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं अगर जरा भी लक ने साथ नहीं दिया तो वह व्यक्ति एक गुमनाम बनकर रह जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम जिसके बारे में बात कर रहे हैं उन्हें शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस को बॉडी शेमिंग का शिकार भी होना पड़ा, यहां तक कि प्रोड्यूसर्स ने उन्हें 'मनहूस' तक कह दिया था. 

टीवी से हुई शुरुआत

आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा विद्या बालन हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत हम पांच से की. विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने करियर में रिजेक्शन का ज्यादा सामना करना पड़ा. आगे उन्होंने बताया कि उन्हें 13 बार फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.  जिस निर्माता ने उन्हें रिप्लेस किया था, उनका फोन भी आया था, लेकिन उन्होंने विनम्रता से प्रोड्यूसर को मना कर दिया. विद्या के अनुसार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बहुत ज्यादा बदसूरत फील कराया और फिल्म में उन्हें रिप्लेस कर दिया, जिसका असर ये हुआ कि वह छह महीने तक खुद को आईने में देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.

बोला गया मनहूस

Advertisement
Advertisement

विद्या बालन ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब उनकी एक मलयालम फिल्म बंद हो गई थी तो प्रोड्यूसर ने उन्हें मनहूस तक कह दिया था, जिससे उनका आत्मविश्वास बुरी तरह डगमगा गया. उन्हें कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा, विद्या को सबसे खराब कपड़े पहनने वाली और अधिक वजन वाली अभिनेत्री तक कहा गया.

परिणीता से हुई शुरुआत

Advertisement

विद्या बालन को फिल्म परिणीता में बड़ा ब्रेक मिला. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही लेकिन इस फिल्म को समीक्षकों ने बहुत सराहा था. इस फिल्म में विद्या का अभिनय बहुत शानदार रहा. जिसके लिए उन्हें शाइनिंग स्टार ऑफ  बॉलीवुड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  

इस फिल्म ने बदली किस्मत

Advertisement

विद्या ने बॉलीवुड में अपनी वापसी साल 2010 के बाद कहानी और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों में अच्छे प्रदर्शन के साथ की. लेकिन गेम चेंजिंग फिल्म द डर्टी पिक्चर रही, जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. उनकी सफलता के कारण कई लोगों ने उन्हें 'महिला हीरो' का दर्जा दे दिया. 


 

Featured Video Of The Day
America में Khalistani आतंकियों का काल बनेंगे Trump, Hindu नेता ने क्या बताया