दुकानों में साफ-सफाई करती थी ये लड़की, कभी उड़ी थी रणबीर कपूर के साथ अफेयर की अफवाह, शाहरुख खान संग एक फिल्म ने बदली किस्मत

तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस पाकिस्तान का जाना माना चेहरा है. लेकिन भारत में भी उनकी पॉपुलैरिटी दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahira Khan Childhood Photo: तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस है पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

किस्मत बदलने में देर नहीं लगती. बस जरुरत होती है तो एक मौके की, जो बॉलीवुड में आसानी से नहीं मिलता. वहीं अगर एक्टर पड़ोसी मुल्क से हो तो ये और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ तस्वीर में दिख रही. इस एक्ट्रेस के साथ हुआ, जिन्होंने पाकिस्तान में अपनी पहचान एक सीरियल से बनाई. लेकिन भारत में वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करके फेमस हो गईं. इतना ही नहीं एक वक्त ऐसा था जब उनके रणबीर कपूर से अफेयर की खबरों ने उन्हें डिप्रेशन में ला दिया था. यह और कोई नहीं एक्ट्रेस माहिरा खान हैं. 

माहिरा ने लोकप्रिय टेलीविजन ड्रामा 'हमसफ़र' में फवाद खान के साथ एक परेशान पत्नी की भूमिका से प्रसिद्धि पाई. उन्होंने 2017 में शाहरुख खान के साथ क्राइम थ्रिलर 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखा. लेकिन क्या आपको पता है कि माहिरा खान को रईस फिल्म में काम शाहरुख खान की सास सविता छिब्बर की सिफारिश पर मिला था, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ था. 

हालांकि उरी अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए और पाकिस्तानी आर्टिस्ट की बॉलीवुड में एंट्री बैन हो गई. जिसके चलते माहिरा खान फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा नहीं बन पाई. इसके बाद उनके रणबीर कपूर के साथ भी कुछ पिक वायरल हुए, जिसके कारण दोनों के अफेयर की खबरें चर्चा का विषय बन गई, जिसके कारण उस वक्त वह डिप्रेशन में भी चली गईं थीं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो माहिरा खान ने कैलिफोर्निया से आगे की पढ़ाई पूरी की, जिसके चलते उन्हें खुद ही पढ़ाई  का खर्च उठाना पड़ा. इसकी खातिर उन्होंने वहां की एक शॉप पर काम शुरू किया और उन्हें कैशियर से लेकर झाड़ू पोछा करने की ड्यूटी भी करनी पड़ी. लेकिन अब उनकी किस्मत बदल चुकी है और वह 170 करोड़ का नेटवर्थ रखती हैं. जबकि उनके पास आलीशान बंगला और कारों अलावा वो एम बाय माहिरा खान नाम से अपना खुद का क्लोदिंग बिजनेस भी हैं.

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 BIG BREAKING: पाकिस्तान एशिया कप से बाहर | Asia Cup 2025, Pakistan Vs UAE