इस लड़की की तीन फिल्में कमा चुकी हैं 3200 करोड़, एक साल बाद टूट गई थी सगाई, आज है हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस

फोटो में नजर आ रही ये लड़की आज भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. इसकी तीन फिल्मों ने कमाए लगभग 3200 करोड़ रुपये, जानते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में नजर आ रही लड़की आज है टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

फोटो में नजर आ रही ये लड़की आज भारत की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी है. उनकी तीन फिल्में लगभग 3400 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं और सलमान खान के साथ भी वह फिल्म में नजर आ चुकी हैं. वह साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में गिनी जाती है. हम बात कर रहे हैं साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की. हाल ही में उनकी सलमान खान के साथ सिकंदर मूवी रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म कामयाबी की कोई बड़ी इबारत नहीं लिख सकी लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर ही लिया.

कर्नाटक के कोडागु जिले में जन्मी और पली-बढ़ी रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके को-एक्टर रक्षित शेट्टी थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान वह रक्षित शेट्टी के करीब आ गई थीं और दोनों ने कुछ समय बाद सगाई कर ली थी. हालांकि ये सगाई 2018 में टूट गई और दोनों की राहें जुदा हो गईं. किरिक पार्टी के बाद उन्होंने गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, भीष्म और सीता रामम जैसी तेलुगु हिट फिल्मों में काम किया. 2021 में पुष्पा: द राइज के साथ उन्हें पैन इंडिया सफलता हासिल की, जिसमें उनके को-एक्टर अल्लू अर्जुन थे.

रश्मिका ने गुडबाय से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आईं, जो एक बड़ी हिट रही. इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

29 वर्षीय रश्मिका मंदाना की विक्की कौशल के साथ छावा भी सुपरहिट रही. इस फिल्म ने 66 दिन में जाकर 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उनकी आने वाली फिल्मो की बात करें तो वे आयुष्मान खुराना के साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म थामा में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह तमिल फिल्म कुबेरा में भी हैं. इसके अलावा वह तेलुगू फिल्म गर्लफ्रेंड भी हैं.

Featured Video Of The Day
iMPower Academy, कमजोर स्किल्स वाले युवाओं को स्किल्स से किया सशक्त | M3M Foundation
Topics mentioned in this article