यूनिफॉर्म में दिख रही यह लड़की है हिट की मशीन, कही जाती है सुपरस्टार, रणबीर कपूर की बनी हीरोइन, सादगी इतनी कि फिल्मों में नहीं करती मेकअप

एक्ट्रेसेज की खूबसूरती की दीवानी पूरी दुनिया है. एक्ट्रेसेसज अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लाखों जतन करती हैं. लेकिन इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जो सिनेमा की सुपरस्टार है. हिट की गारंटी है, लेकिन वह फिल्मों में मेकअप नहीं करती.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बच्ची को पहचाना ?
नई दिल्ली:

एक्ट्रेसेज की खूबसूरती की दीवानी पूरी दुनिया है. एक्ट्रेसेसज अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लाखों जतन करती हैं. लेकिन इनमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी है, जो सिनेमा की सुपरस्टार है. हिट की गारंटी है, लेकिन वह फिल्मों में मेकअप नहीं करती. अपनी सादगी और दमदार एक्टिंग  के कारण वह फैंस के दिलों पर राज करती है. उस एक्ट्रेस का नाम है साई पल्लवी. साई साउथ सिनेमा का जाना माना नाम है. उन्होंने अपने करियर में साउथ के कई सुपरस्टार्स के साथ हिट फिल्में दी है.

एक्ट्रेस से एक इंटरव्यू के दौरान मेकअप पर बात की थी. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि  कई फिल्मों के लुक टेस्ट के दौरान फिल्ममेकर उनके लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं.इंटरव्यू में आगे उनसे पूछा गया कि फिल्मी दुनिया में रहते हुए मेकअप न करके फिल्म कैसे करती हैं. इस पर साई ने बताया कि डायरेक्टर उनका मेकअप करवाते हैं, लेंस लगाते हैं, लेकिन निर्देशकों को वो नैचुरल लुक में ज्यादा पसंद आती हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि कई लोगों को फिल्मों के दौरान मेकअप के साथ कॉन्फिडेंट फील होता है, लेकिन उन्हें बिना मेकअप ही ज्यादा सही और कॉन्फिडेंस महसूस होता है.

Advertisement

 बता दें कि साई पल्लवी बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रामायण' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ भी एक फिल्म पर काम कर रही हैं. साउथ की अन्य हीरोइनों की तरह साई भी अब बॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाली हैं. साई पल्लवी एक्ट्रेस होने के साथ डांसर भी हैं. 

उनका जन्म 9 मई 1992 को कोटागिरी, तमिलनाडु, भारत में हुआ था. उन्होंने 2014 में मलयालम फिल्म प्रेमम से अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने फिदा (2017), एमसीए (2017), रणंगम (2018) और कांची (2019) जैसी फिल्मों में उम्दा अभिनय किया.  उन्होंने चार साल की उम्र में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया. उन्होंने कई नृत्य प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया है और जीता. उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें दो फिल्मफेयर पुरस्कार, दो सिनेमा पुरस्कार और एक SIIMA पुरस्कार शामिल हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tariff War पर बातचीत के बीच Donald Trump का भारत पर बड़ा बयान, PM Modi के लिए बांधे तारीफों के पुल