यह बच्ची है सबसे चर्चित एक्ट्रेस, इसके साथ काम करना बड़े स्टार्स भी समझते हैं सौभाग्य की बात, बता देंगे नाम तो कहलाएंगे चैंपियन

मम्मी की गोद में दिख रही यह बच्ची बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. मम्मी पापा भी साउथ फिल्मों के बड़े स्टार्स रह चुके हैं. इसने बड़े बड़े स्टार के साथ काम किया. एक समय में बड़े से बड़े एक्टर्स भी इसके साथ काम कर के खुद को सौभाग्यशाली समझते थे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
फोटो में दिख रही यह बच्ची है सबसे चर्चित एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Celeb Childhood Photo:  मम्मी की गोद में दिख रही यह बच्ची बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस रह चुकी है. मम्मी पापा भी साउथ फिल्मों के बड़े स्टार्स रह चुके हैं. इसने बड़े बड़े स्टार के साथ काम किया. एक समय में बड़े से बड़े एक्टर्स भी इसके साथ काम कर के खुद को सौभाग्यशाली समझते थे. यब बच्ची अब 67 साल की हो चुकी है, लेकिन इस एक्ट्रेस के आगे नई एक्ट्रेसेस का चार्म भी फिका पड़ जाता है. लोग हैरान होते हैं कि इस सदाबहार खूबसूरती का राज क्या है.

अगर अभी तक आप इस बच्ची को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रेखा के बचपन की फोटो है. फोटो में उनकी मां एक्ट्रेस पुष्पावल्ली ने उन्हें गोद में लिया हुआ हैं. रेखा बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रही हैं. एक्ट्रेस होने के साथ ही वह राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं. रेखा जहां बॉलीवुड में अपने काम को लेकर सुर्खियों में रही तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहीं. उनके माता- पिता साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर थे और लेकिन उनकी जिंदगी काफी विवादास्पद रही. अपने माता पिता के खराब रिश्तों का असर कहीं ना कहीं उनके बचपन और उनकी लाइफ पर भी देखा गया. रेखा की मां पुष्पावल्ली ने दो बेटियों को जन्म दिया था रेखा और राधा.

बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन (Bhanurekha Ganesan) है और उनका जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को हुआ था. रेखा बॉलीवुड फ़िल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर तेलुगु फ़िल्म रंगुला रत्नम से की थी, लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्होंने 1070 में आई फ़िल्म सावन भादों से डेब्यू किया. 2010 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. रेखा की मां की नाम पुष्पावली है और पिता जेमिनी गणेशन साउथ के स्टार थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा के पिता ने उनकी मां से शादी नहीं की थी. उनके पिता जैमिनी गणेशन ने एक शादी की थी और तीन और महिलाओं से उनके संबंध रहे. रेखा की 7 बहनें और 1 भाई हैं, पुष्पावल्ली से रेखा दो बहने रेखा और राधा है. रेखा की सभी बहनों को आपस में अच्छा सबंध है. 

Advertisement

ये भी देखें :

VIDEO:  दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर फिल्म प्रमोशन में बिजी

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav