यह बच्ची है मिस वर्ल्ड की बेटी और शहंशाह की पोती, बड़ी होकर दिखती है बेहद प्यारी, आपने पहचाना ?

फोटो में शांत बैठी यह बेहद प्यारी बच्ची काफी स्पेशल है. यह बॉलीवुड की स्टारकिड है और यह बॉलीवुड के शहंशाह की पोती है. यह बच्ची बड़ी हो गई है और बेहद प्यारी दिखती है. इस बच्ची की बेहद खूबसूरत मां मिस वर्ल्ड टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह बच्ची है मिस वर्ल्ड की बेटी और शहंशाह की पोती
नई दिल्ली:

Celeb Photo Challenge: फोटो में शांत बैठी यह बेहद प्यारी बच्ची काफी स्पेशल है. यह बॉलीवुड की स्टारकिड है और यह बॉलीवुड के शहंशाह की पोती है. यह बच्ची बड़ी हो गई है और बेहद प्यारी दिखती है. इस बच्ची की बेहद खूबसूरत मां मिस वर्ल्ड टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. आज भी इस बच्ची की मां की खूबसूरती की चर्चा होती है. वहीं दादी अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन रह चुकी हैं, जबकि पापा जाने माने एक्टर हैं.

आपने अब तक इस बच्ची को पहचान लिया होगा और जो लोग नहीं पहचान पाए हैं उन्हें बता दें कि यह बच्ची बॉलीवुड के शहंशाह एक्टर अमिताभ बच्चन और बीते जमाने की टॉप एक्ट्रेस जया बच्चन की इकलौती पोती आराध्या बच्चन हैं. वहीं इस बच्ची के मां ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन हैं. आराध्या बच्चन सबसे लोकप्रिय स्टारकिड हैं और वह अक्सर अपने पापा -मम्मी के साथ नजर आती हैं. उनकी फोटो वीडियो तुरंत ही वायरल हो जाती है. आराध्या अभी काफी छोटी है अभी से ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

हाल ही में अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय और अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन की रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इस तस्वीर में आराध्या भाई अगस्त्य को राखी बांधती हुई दिखाई दीं. अगस्त्य नंदा उनकी बुआ श्वेता नंदा के बेटे हैं. 

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?