फोटो में रिबन बांधे केक खा रही इस बच्ची का जलवा किसी सुपरस्टार से नहीं है कम, पहचाना नाम तो कहलाएंगे चैंपियन 

फोटो में दोस्तों के साथ बैठी केक खा रही यह बच्ची बड़ी होकर बेहद खूबसूरत दिखती है. यह बच्ची बड़ी होकर कई बेहतरीन फिल्में कर चुके है और कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है. इस बच्ची का जलवा किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रिबन बांधे केक खा रही इस बच्ची की जलवा किसी सुपरस्टार से नहीं है कम
नई दिल्ली:

Celeb Childhood Photo: फोटो में दोस्तों के साथ बैठी केक खा रही यह बच्ची बड़ी होकर बेहद खूबसूरत दिखती है. यह बच्ची बड़ी होकर कई बेहतरीन फिल्में कर चुके है और कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है. इस बच्ची का जलवा किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. यह कई फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी है. इसने कई फिल्मों में काम किया और हर फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. खासकर वुमन इंपावरमेंट पर बनी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से इसने फैंस का दिल जीत लिया. 

 आगर आपने इस बच्ची को नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें यह तापसी पन्नू के बचपन की फोटो में है. फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी फ्रेंड्स उन्हें केक खिला रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली एल्बम से यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो में तापसी को बर्थडे पार्टी में केक एन्जॉय करते देखा जा सकता है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, यह निश्चित रूप से मेरा जन्मदिन नहीं है, लेकिन अभी भी मुझे केक खाना पसंद है. 

वर्षों के साथ कुछ नहीं बदलता है. न तो केक के लिए मेरा प्यार और न ही मेरे बालों को बांधने की मेरी इच्छा. शुक्र है कि रिबन गायब हो गया है." यह थ्रोबैक फोटो तापसी के स्कूल के दिनों की है. तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है. 
 

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे