फोटो में दिख रही यह बच्ची है लोकप्रिय एक्ट्रेस, साउथ के सुपरस्टार से की थी शादी, अब बेटियां हैं टॉप एक्ट्रेसेस

फोटो में दिख रही यह बेहद प्यारी बच्ची एक समय में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी है. बड़ी होने के बाद भी बतौर हीरोइन यह कई फिल्मों में दिखी. अब बेटियां बड़ी स्टार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फोटो में दिख रही यह बच्ची है लोकप्रिय एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Celeb Photo Challenge: फोटो में दिख रही यह बेहद प्यारी बच्ची एक समय में कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी है. बड़ी होने के बाद भी बतौर हीरोइन यह कई फिल्मों में दिखी. यह बच्ची बड़ी होकर साउथ और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. इसने साउथ के सुपरस्टार से शादी की और अब इसकी बेहद खूबसूरत बेटियां टॉप एक्ट्रसेस हैं. यह इसके पति और बेटियां फिल्म इंडस्ट्री के सफल एक्टर्स में गिने जाते हैं. 

शायद आपने इस बच्ची को अब तक पहचान लिया हो और जो लोग अब तक नहीं पहचान पाए हैं, उन्हें बता दें कि यह एक्ट्रेस सारिका के बचपन की फोटो है. 5 दिसंबर 1960 को दिल्ली में जन्मी सारिका ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. सारिका का पूरा नाम सारिका ठाकुर है. वह एक समय में बॉलीवुड की सफल चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. उन्होंने कई फिल्मों में अच्छा काम किया. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव आए. उनके माता  पिता का बचपन में ही तलाक हो गया और उनकी मां  ने बचपन में पैसों के लिए काम कराना शुरू कर दिया था. उनकी मां उनकी पिटाई भी करती थी. 

एक समय के बाद वह मां से अलग हो गईं और एक्टर कमल हासन के साथ रहने लगीं. वह कमल हासन के साथ लिव इन में रह रही थीं, तब वह पहले से शादीशुदा थे. 1986 में बेटी श्रुति हासन हुईं और इसके बाद उनकी एक और बेटी अक्षरा पैदा हुई. पहली बेटी के जन्म के 2 साल बाद दोनों ने शादी की.

Advertisement
Advertisement

दोनों ने 16 साल साथ बताए और 2004 में दोनों अलग हो गए. एक इंटरव्यू में श्रुति ने कहा था कि वह अपने पेरेंट्स के तलाक से बेहद खुश थी, क्योंकि उनका मानना है कि दो लोग अगर साथ नहीं रह सकते तो उन्हें जबरन साथ नहीं रहना चाहिए. हालांकि दोनों बेहतरीन इंसान हैं. 
 

Advertisement

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया