फोटो में दिख रही यह बच्ची है लोकप्रिय एक्ट्रेस, बेहतरीन एक्टिंग के लिए बचपन में मिल चुका है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पहचाना ?

फोटो में दिख रही यह बेहद प्यारी बच्ची बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्मों में भी धूम मचा रही है. यहीं नहीं इन दिनों यह एक के बाद एक टीवी शो और वेब सीरीज में नजर आ रही है. इस लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे पहचानने का चैलेंज ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फोटो में दिख रही यह बच्ची है लोकप्रिय एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

Celeb Photo Challenge : फोटो में दिख रही यह बेहद प्यारी बच्ची बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्मों में भी धूम मचा रही है. यहीं नहीं इन दिनों यह एक के बाद एक टीवी शो और वेब सीरीज में नजर आ रही है. इस लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे पहचानने का चैलेंज ले रहे हैं. बचपन के इस फोटो में यह लड़की बेहद सिधी -सादी और प्यारी दिख रही है, लेकिन बड़ी होने के बाद बदले हुए लुक में फैंस इस लड़की को पहचान नहीं पा रहे हैं. बचपन में यह बच्ची कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी है और इसे बेहतरीन एक्टिंग के लिए बचपन में ही राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. 

अगर आपने अब तक नहीं पहचाना तो बता दें यह यह टैलेंटेड यंग एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की बचपन की फोटो है. उन्होंने खुद इस फोटो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है. उनके साथ फोटो में उनके अंकल दिख रहे हैं. इन दिनों श्वेता वेब शो गुहगार को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वह वेब प्लेटफॉर्म पर कई शो में नजर आईं. यात्री कृपया ध्यान दें के अलावा वह नेटफ्लिक्स सीरीज सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा में वह नजर आईं. 

श्वेता बसु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था. श्वेता बचपन में ही फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. वह बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने लगी थीं, श्वेता ने टीवी से करियर शुरू किया था लेकिन जल्द ही वो फिल्मों में भी काम करने लगीं. वह 2000 में शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में नजर आई थीं. विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म मकड़ी में वह डबल रोल में दिखीं. उन्हें इसके लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. 

Advertisement

श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में भी काम किया. एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की, करिश्मा का करिश्मा, श..श कोई है और चंद्रनंदिनी में नजर आईं. यह शो काफी पॉपुलर रहा और उनके काम को काफी पसंद किया गया.  
 

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान और अन्य सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर दिखाया जलवा

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech