Read more!

फोटो में दिख रही बच्ची का कभी बुलंदियों पर था सितारा, अब नहीं मिलती फिल्में, कर रहीं लिएंडर पेस को डेट, पहचाना क्या?

फोटो में अपने मम्मी-पापा के साथ दिख रही बच्ची एक समय में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस थी. आज ये फिल्मों से दूर हो गई हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन है ये बच्ची?
नई दिल्ली:

किम शर्मा एक समय में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. किम शर्मा ने फिल्म 'मोहब्बतें' में काम करके खूब नाम कमाया था. इस फिल्म में किम ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. इस फिल्म के बाद लोगों को लगने लगा था कि किम स्टार बनेंगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. कुछ एक फिल्मों में कम करके किम फिल्मों से गायब हो गईं. इन दिनों किम शर्मा टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं. कुछ समय पहले दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें दोनों गोवा में वेकेशन मनाते नजर आए थे. 

इन तस्वीरों में दोनों के बीच नजदीकियां साफ दिखाई दे रही थी, जिसके बाद खबर आई कि दोनों एक-दूसर को डेट कर रहे हैं. बता दें, किम शर्मा का नाम एक समय पर क्रिकेटर युवराज सिंह से भी जुड़ा था. दोनों साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जाते थे. हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया और युवराज ने हेजल कीच से शादी कर ली. वहीं किम शर्मा ने अली पुंजानी से शादी की थी, जिनसे उनका साल 2016 में तलाक हो गया था.  

बात करें किम शर्मा के वर्क फ्रंट की तो किम ने शाहरुख की फिल्म 'मोहब्बतें' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद किम को 'तुमसे अच्छा कौन है' में नेगेटिव रोल में देखा गया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक चली. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के करियर का ग्राफ ढलते चला गया. वे धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गईं. किम को सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Milkipur By Election Result: Samajwadi Party को धूल चटाने वाले BJP के Chandrabhanu Paswan कौन हैं?