आमिर खान की साली, रियल लाइफ में राजकुमारी...इस बच्ची ने 21 में की शादी और 25 में हुआ तलाक, आज है टॉप एक्ट्रेस, पहचाना क्या?

पापा के साथ दिख रही छोटी बच्ची आज टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. फिल्मों में अक्सर राजकुमारी का रोल करने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में भी राजकुमारी हैं. आमिर खान से इनका गहरा नाता है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस है पापा के साथ दिख रही ये बच्ची
नई दिल्ली:

इस पुरानी सी लग रही फोटो में दो चोटी बनाए मासूम सी नजर आ रही लड़की आज बॉलीवुड की गंभीर अभिनेत्री हैं, जो पीरियड फिल्मों में अपने खूबसूरत किरदारों के लिए जानी जाती हैं. कई पीरियड फिल्मों में राजकुमारी की भूमिका में नजर आ चुकी ये अभिनेत्री सच में एक राजकुमारी हैं. इतना ही नहीं, ये रिश्ते में बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट स्टार की साली हैं. भले ही इन्होंने किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में हीरोइन का किरदार नहीं किया हो, लेकिन पीरियड और रोमांच वाली फिल्मों में खूब जलवा बिखेरा है. पहचाना आपने?

अगर नहीं, तो बता दें कि ये बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैं. अदिति राव हैदरी को कला एक तरह से विरासत में मिली है. राजघराने से रिश्ता रखने वाली हैदरी हैदराबाद की हैं और उनके परदादा अकबर हैदरी हैदराबाद राज्य के प्रधानमंत्री थे. उनकी मां विद्या राव शास्त्रीय गायिका हैं. बॉलीवुड में दिल्ली 6 से कदम रखने वाली अदिति राव हैदरी 2006 में एक्टिंग में अपना डेब्यू मलयालम फिल्म से ही कर लिया था. अदिति रिश्ते में आमिर की साली हैं. वह आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की ममेरी बहन हैं.

अदिति राव हैदरी की निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है. महज 17 साल की उम्र में एक एक्टर को डेट करने के बाद 21 वर्ष में शादी कर ली. हालांकि रिश्ता ज्यादा नहीं चला और पांच साल में उनका तलाक हो गया. दिल्ली 6 के बाद आई फिल्म ये साली जिंदगी से अदिति को पहचान मिली. इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रीन अर्वाड मिला था. पद्मावत में बेगम मेहरुनिसा की भूमिका में उन्हें काफी पसंद किया गया.
 

अदिति राव हैदरी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, खूबसूरत, वजीर और फितूर जैसी बड़ी फिल्मों शामिल हैं. फिलहाल वे वेब सीरीज जुबली में नजर आ रही हैं. इस वेब सीरीज में सावित्री देवी के रूप में उनके काम को जमकर सराहा जा रहा है. इसके पहले उन्हें वेब सीरीज ताज डिवाइडेड बाइ ब्लड में अनारकली के रूप में भी काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: Sadhvi Pragya ने जो आपबीती सुनाई, जिसने सुना हिल गया | Maharashtra ATS