इस क्यूट लड़की पर आज मरते हैं इंडियावाले, कियारा को छोड़ सिद्धार्थ मल्होत्रा इनके साथ करेंगे रोमांस, पहचानो तो जानें

इस तस्वीर में एक बहुत ही क्यूट बच्ची को लाल रंग के ड्रेस में देखा जा सकता है. यह बच्ची बड़े ही स्टाइल में गाल पर हाथ रख कर कैमरे की तरफ देखकर फोटो खिंचवा रही है. ये आज के टाइम में बड़ी एक्ट्रेस हैं. क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मशहूर एक्ट्रेस है यह बच्ची
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड सेलेब्स के न जाने कितने ही फोटोज वायरल होते हैं. उनके बचपन की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. इन अनदेखी तस्वीरों को देखना उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं. इसी क्रम में एक बेहद ही खूबसूरत हीरोइन की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक बहुत ही क्यूट बच्ची को लाल रंग के ड्रेस में देखा जा सकता है. यह बच्ची बड़े ही स्टाइल में गाल पर हाथ रख कर कैमरे की तरफ देखकर फोटो खिंचवा रही है. यह बच्ची आज के टाइम में बहुत बड़ी स्टार है, क्या आप इन्हें पहचान पाए?

अगर नहीं, तो चलिए आपको एक हिंट देते हैं. कियारा अडवाणी को छोड़ इस हीरोइन के साथ जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म में जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ दिखाई देंगे. नहीं पहचाना? चलिए बता ही देते हैं. मासूम सी दिख रही यह बच्ची और कोई नहीं बल्कि नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना हैं. रश्मिका मंदाना साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं. उनकी पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में भी जबरदस्त है. पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ काम करके रश्मिका की पॉपुलैरिटी एक अलग ही लेवल पर पहुंच गई है. रश्मिका जल्द ही अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में दिखाई देंगी. बॉलीवुड में यह उनकी डेब्यू फिल्म होगी. 

रश्मिका मंदाना के बचपन की इस फोटो पर फैन्स भी खूब प्यार बरसा रहे हैं. कोई उनकी तस्वीर पर 'क्यूट' तो कोई 'अडोरेबल' कमेंट कर रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'कितनी मासूम लग रही है रश्मिका'. इस तरह से लोग भी इस तस्वीर पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. तो कैसी लगी आपको रश्मिका मंदाना के बचपन की फोटो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

VIDEO: अनन्या पांडे सैलून के बाहर आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla